ETV Bharat / city

जयपुर: नाकेबंदी तोड़कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने दबोचा - jaipur news

जयपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 5 थानों की नाकेबंदी तोड़ने वाले बदमाश समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश लूट और ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है.

police arrested breaking blockade, पुलिस फोर्स ने मिलकर दबोचा
नाकाबंदी तोड़कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:57 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी के हर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. ऐसे में शनिवार को एक शातिर बदमाश लग्जरी कार में एक के बाद एक पांच थानों की नाकाबंदी को तोड़ता हुआ फिल्मी अंदाज में भागता रहा और पुलिस को अपने पीछे भगाता रहा.

बदमाश की हिमाकत देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और बदमाश को दबोचने के लिए 6 थानों की पूरी फोर्स जुट गई. आखिरकार बदमाश को श्याम नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास पुलिस द्वारा घेरकर दबोच लिया गया. तब जाकर सब ने राहत की सांस ली. बदमाश के साथ उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.

पढ़ेंः Lockdown: राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM की सुविधा, गांव-ढाणी तक जाएगी वैन

अजमेर हाईवे पर भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश सूरज बंसल को फॉर्च्यूनर गाड़ी में आता देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस की नाकाबंदी तोड़ता हुआ तेजी से भाग निकला और उसके बाद श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना और महेश नगर थाने की नाकाबंदी को तोड़ते हुए आगे निकलने लगा.

इस दौरान पुलिस ने बदमाश को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाश रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारी लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे और बदमाश को पकड़ने के लिए 6 थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया था.

आखिरकार पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से फॉर्च्यूनर कार को घेर कर बदमाश को श्याम नगर थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास दबोच लिया. पुलिस ने मौके से शातिर बदमाश सूरज बंसल के अलावा दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः झुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद भांकरोटा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस बदमाश और उसके साथियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश सूरज बंसल लूट और ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है और वर्ष 2018 में ठगी के प्रकरण में चालान शुदा है.

जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी के हर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. ऐसे में शनिवार को एक शातिर बदमाश लग्जरी कार में एक के बाद एक पांच थानों की नाकाबंदी को तोड़ता हुआ फिल्मी अंदाज में भागता रहा और पुलिस को अपने पीछे भगाता रहा.

बदमाश की हिमाकत देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और बदमाश को दबोचने के लिए 6 थानों की पूरी फोर्स जुट गई. आखिरकार बदमाश को श्याम नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास पुलिस द्वारा घेरकर दबोच लिया गया. तब जाकर सब ने राहत की सांस ली. बदमाश के साथ उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.

पढ़ेंः Lockdown: राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM की सुविधा, गांव-ढाणी तक जाएगी वैन

अजमेर हाईवे पर भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश सूरज बंसल को फॉर्च्यूनर गाड़ी में आता देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस की नाकाबंदी तोड़ता हुआ तेजी से भाग निकला और उसके बाद श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना और महेश नगर थाने की नाकाबंदी को तोड़ते हुए आगे निकलने लगा.

इस दौरान पुलिस ने बदमाश को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन बदमाश रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारी लगातार पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे और बदमाश को पकड़ने के लिए 6 थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया था.

आखिरकार पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से फॉर्च्यूनर कार को घेर कर बदमाश को श्याम नगर थाना इलाके में सब्जी मंडी के पास दबोच लिया. पुलिस ने मौके से शातिर बदमाश सूरज बंसल के अलावा दो युवतियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पढ़ेंः झुंझुनूः खेतड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

बदमाश और उसके साथियों को गिरफ्तार करने के बाद भांकरोटा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस बदमाश और उसके साथियों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश सूरज बंसल लूट और ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है और वर्ष 2018 में ठगी के प्रकरण में चालान शुदा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.