जयपुर. राजधानी के महेश नगर थाना इलाके में रिद्धि-सिद्धि के पास स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर सरेराह युवक की पीटकर हत्या करने के प्रकरण में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस अब तक हमलावरों का कोई भी सुराग नहीं जुटा पाई है. ना ही मृतक के बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ लग पाई है. वहीं इस पूरे प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है.
बता दें कि, महेश नगर थाना इलाके में 6 मई की शाम तीन युवकों ने अपने दो दोस्तों के साथ जा रहे एक युवक पर सरेराह जानलेवा हमला किया गया. जिसमें युवक अचेत होकर सड़क पर गिर गया और बाद में उसकी मौत हो गई. वहीं यह पूरा घटनाक्रम देख मृतक के जो 2 साथी थे वह भी मौके से भाग निकले. पहले इस पूरे प्रकरण को पुलिस सड़क दुर्घटना मानकर चल रही थी, लेकिन कोचिंग इंस्टिट्यूट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से यह पूरा राज खुला कि प्रकरण एक्सीडेंट का ना होकर हत्या का है.
ये पढ़ें: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के
मृतक की जेब में मिली एक पर्ची पर लिखे नंबर पर जब पुलिस ने फोन किया तब मृतक का नाम बलराम बताया गया. हालांकि मृतक का वास्तविक नाम बलराम है या नहीं अब तक पुलिस इसकी भी जानकारी नहीं जुटा पाई है. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. साथ ही जानलेवा हमला करने के बाद हमलावर जिस दिशा में भागे उस दिशा में जितने भी प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उन तमाम कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. इसके साथ ही टेक्निकल एक्सपर्ट की भी मदद प्रकरण को सुलझाने में ली जा रही है.