जयपुर. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में एक निजी कंपनी के सहयोग से पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया.
कोरोना की जंग में डटे हुए पुलिसकर्मियों, हॉटस्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों को ये काढ़ा पहुंचाया जाएगा. कर्फ्यू ग्रस्त और हॉटस्पॉट क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए और अनेक बीमारियों से बचाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा आयुर्वेदिक काढ़ा जिला पुलिस को नि:शुल्क दिया गया है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एलेक्स नामक कंपनी द्वारा पुलिस को आयुर्वेदिक काढ़े की 17 हजार बोतल नि:शुल्क दी गई है.
कंपनी के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नरेट पहुंच आयुर्वेदिक काढ़े की बोतल पुलिस को सौंपी. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कमिश्नरेट में कार्यरत तमाम पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए काढ़ा वितरित किया. कंपनी द्वारा पुलिस को दिए गए आयुर्वेदिक काढ़े की कीमत 51 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन के बीच 45 दिनों के लंबे समय बाद खुले ठेके, इंतजाम टाइट
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि ये आयुर्वेदिक काढ़ा पुलिसकर्मियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और उन्हें विभिन्न संक्रमण से बचाने के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही जो पुलिसकर्मी विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर में तैनात हैं उन्हें भी यह आयुर्वेदिक काढ़ा पहुंचाया जाएगा.