ETV Bharat / city

Jaipur Police Action: कुएं से निकला 30 लाख का कपड़ा, डकैती समेत 11 बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा...9 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan today hindi news

राजधानी पुलिस ने डकैती और नकबजनी और चोरी की 11 बड़ी वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने सांगानेर और बगरू औद्योगिक क्षेत्र में हुई 11 वारदातों में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested nine accused) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 हजार मीटर चोरी का कपड़ा बरामद किया है. आरोपियों ने चोरी का कपड़ा कुएं में छुपा दिया था.

Police arrested nine accused in theft incident
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 9:08 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने बुधवार को डकैती, नकबजनी और चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested nine accused) किया है. पुलिस ने सांगानेर और बगरू औद्योगिक क्षेत्र में हुई डकैती समेत 11 बड़ी नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है. बगरू थाने की स्पेशल टीम ने आरोपियों के कब्जे से 22 हजार मीटर चोरी का कपड़ा भी बरामद किया है. 20 से अधिक आरोपियों ने संगठित गिरोह बना रखा था. आरोपी पिछले 2 वर्षों में करोड़ों रुपयों का कपड़ा चोरी कर चुके हैं.

बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विकास प्रजापत, पृथ्वीराज रेगर, रवि मुंडोतिया, विष्णु खजोतिया, महावीर नाथ योगी, नंदकिशोर, दीपक उर्फ दीपू, आशीष सिंह और अजय सोनवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बगरू, सेज, सांगानेर और मुहाना इलाके में कपड़ों की फैक्ट्री और कारखानों के बारे में जानकारी एकत्रित करके रात के समय रेकी करते थे. कारखाने के अंदर रहने वाले लोगों की भी जानकारी लेते थे. उसके बाद कपड़े की फैक्ट्री और कारखाना से गुजरने वाले सभी रास्तों की रेकी करते थे. जिस रास्ते पर पुलिस चेकिंग और गश्त प्वाइंट नहीं होते थे. उनको चिह्नित करते थे. रेकी करने के बाद चोरी की योजना बनाते थे और योजना बनाने के बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

पढे़ें: Jaipur Bike Theft Case : कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर ले गए बाइक...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

आरोपी वारदात के समय अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लेते थे. वारदात के समय फैक्ट्री और कारखाने में रहने वाले व्यक्ति के आने और जाने की निगरानी रखते थे. आरोपी फैक्ट्री की रखवाली करने वाले व्यक्ति को डराने के लिए लाइटर गन व पाइप रखते थे. साथ ही आरोपी ताला तोड़ने और लोहे को काटने के लिए गैस कटर भी रखते थे. वारदात करते समय फैक्ट्री और कारखाने में एक दो लोगों के आने पर उनको डरा धमका कर व मारपीट करके फैक्ट्री के कमरे में बंद कर देते थे. उसका मोबाइल भी छीन कर अपने पास रख लेते थे. मोबाइल को वारदात के बाद रास्ते में फेंक कर फरार हो जाते थे. आरोपी वारदात के बाद चोरी के माल को किसी वाहन में लोड करके किराए के मकान में ले जाकर रख देते थे. इसके बाद बगरू इलाके में अरशद खान और बबलू छिपा उर्फ कल्लू छिपा को चोरी का कपड़ा भेज देते थे.

पढ़ें: डूंगरपुर में महिला चोर : CCTV के कैद हुई 3 महिलाओं की चोरी की वारदात...व्यापारी को इस तरह दिया चकमा

आरोपियों से 11 बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ: पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को आरोपियों ने रामोला रोड पर एक फैक्ट्री में कर्मचारियों को हथियार दिखाकर और हाथ पांव बांधकर 1,000 मीटर कपड़ा 16,000 रुपये नकदी और एक टेम्पो लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 27 अप्रैल को बगरू इलाके में एक फैक्ट्री में रात के समय ताला तोड़कर 5,049 मीटर कपड़ा और अन्य सामान चोरी किए थे. आरोपियों से कुल 11 बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कुएं में छुपाया था चोरी का कपड़ा- आरोपियों ने चोरी का कपड़ा कुएं में छुपा दिया था. बगरू थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाया. पुलिस ने चोरी किया गया कुछ कपड़ा बगरू बजरंग सिटी में कुएं से बरामद किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 22,000 मीटर कपड़ा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री से कपड़ा चोरी करके पिकअप गाड़ी में लोड करके कुएं में छुपा दिया था.

जयपुर. राजधानी जयपुर की बगरू थाना पुलिस ने बुधवार को डकैती, नकबजनी और चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested nine accused) किया है. पुलिस ने सांगानेर और बगरू औद्योगिक क्षेत्र में हुई डकैती समेत 11 बड़ी नकबजनी की वारदातों का खुलासा किया है. बगरू थाने की स्पेशल टीम ने आरोपियों के कब्जे से 22 हजार मीटर चोरी का कपड़ा भी बरामद किया है. 20 से अधिक आरोपियों ने संगठित गिरोह बना रखा था. आरोपी पिछले 2 वर्षों में करोड़ों रुपयों का कपड़ा चोरी कर चुके हैं.

बगरू थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विकास प्रजापत, पृथ्वीराज रेगर, रवि मुंडोतिया, विष्णु खजोतिया, महावीर नाथ योगी, नंदकिशोर, दीपक उर्फ दीपू, आशीष सिंह और अजय सोनवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बगरू, सेज, सांगानेर और मुहाना इलाके में कपड़ों की फैक्ट्री और कारखानों के बारे में जानकारी एकत्रित करके रात के समय रेकी करते थे. कारखाने के अंदर रहने वाले लोगों की भी जानकारी लेते थे. उसके बाद कपड़े की फैक्ट्री और कारखाना से गुजरने वाले सभी रास्तों की रेकी करते थे. जिस रास्ते पर पुलिस चेकिंग और गश्त प्वाइंट नहीं होते थे. उनको चिह्नित करते थे. रेकी करने के बाद चोरी की योजना बनाते थे और योजना बनाने के बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

पढे़ें: Jaipur Bike Theft Case : कुछ सेकंड में ही लॉक तोड़कर ले गए बाइक...चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद

आरोपी वारदात के समय अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांध लेते थे. वारदात के समय फैक्ट्री और कारखाने में रहने वाले व्यक्ति के आने और जाने की निगरानी रखते थे. आरोपी फैक्ट्री की रखवाली करने वाले व्यक्ति को डराने के लिए लाइटर गन व पाइप रखते थे. साथ ही आरोपी ताला तोड़ने और लोहे को काटने के लिए गैस कटर भी रखते थे. वारदात करते समय फैक्ट्री और कारखाने में एक दो लोगों के आने पर उनको डरा धमका कर व मारपीट करके फैक्ट्री के कमरे में बंद कर देते थे. उसका मोबाइल भी छीन कर अपने पास रख लेते थे. मोबाइल को वारदात के बाद रास्ते में फेंक कर फरार हो जाते थे. आरोपी वारदात के बाद चोरी के माल को किसी वाहन में लोड करके किराए के मकान में ले जाकर रख देते थे. इसके बाद बगरू इलाके में अरशद खान और बबलू छिपा उर्फ कल्लू छिपा को चोरी का कपड़ा भेज देते थे.

पढ़ें: डूंगरपुर में महिला चोर : CCTV के कैद हुई 3 महिलाओं की चोरी की वारदात...व्यापारी को इस तरह दिया चकमा

आरोपियों से 11 बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ: पुलिस के मुताबिक 30 अप्रैल को आरोपियों ने रामोला रोड पर एक फैक्ट्री में कर्मचारियों को हथियार दिखाकर और हाथ पांव बांधकर 1,000 मीटर कपड़ा 16,000 रुपये नकदी और एक टेम्पो लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 27 अप्रैल को बगरू इलाके में एक फैक्ट्री में रात के समय ताला तोड़कर 5,049 मीटर कपड़ा और अन्य सामान चोरी किए थे. आरोपियों से कुल 11 बड़ी वारदातों का खुलासा हुआ है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

कुएं में छुपाया था चोरी का कपड़ा- आरोपियों ने चोरी का कपड़ा कुएं में छुपा दिया था. बगरू थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाया. पुलिस ने चोरी किया गया कुछ कपड़ा बगरू बजरंग सिटी में कुएं से बरामद किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 22,000 मीटर कपड़ा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री से कपड़ा चोरी करके पिकअप गाड़ी में लोड करके कुएं में छुपा दिया था.

Last Updated : Jul 7, 2022, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.