जयपुर. झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है. अपराधी के खिलाफ 12 से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. अपराधी जयपुर पुलिस के लिए एक नासूर बना हुआ था.
दरअसल, जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि माह 9 अगस्त को एक परिवादी फूलचंद चौधरी ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था. परिवादी ने बताया कि वह 8 अगस्त को करीब शाम 6:00 बजे परिवादी की पत्नी घर से करीब 100 मीटर दूर दूध लेकर वापस आ रही थी. तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार ने परिवादी के पत्नी के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर भाग गया. चेन तोड़ने वाला व्यक्ति अकेला ही था. थानाधिकारी ने अपराधिक मामला दर्ज कर जांच को शुरू किया गया.
यह भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ चूरू: नशीला पदार्थ पिलाकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, 9 के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं सूचना के आधार पर झोटवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुकेश सोनी निवासी मिंडा मारोठ को धर दबोचा. पुलिस अपराधी को पकड़कर थाने ले आई. झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. वही जुर्म करने का तरीका भी थानाधिकारी को बताया. चैन स्नैचर मुकेश सोनी ने बताया कि वह पहले भीड़-भाड़ इलाके की रेकी करता था. जिसके बाद घटना को अंजाम देता था.