जयपुर. राजधानी में डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशों से पुलिस ने पिस्टल और डकैती के अन्य उपकरण पाइप और वाहन भी जब्त किए हैं. शहर में फायरिंग और मारपीट सहित अन्य कई वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधियों का मुख्य सरगना मुन्ना तलवार उर्फ असलम सहित उसके साथियों को पुलिस ने दबोचा है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह के अनुसार मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन के नजदीक सूतमिल फाटक के पास खड़े लोग वारदात की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को हिरासत में लिया. जहां से डकैती की साजिश रचते बदमाश मुन्ना तलवार, अतिकुद्दीन उर्फ अती, सुशील कुमार, अरुण यादव और नेत्रपाल को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल, लोहे के पाइप और कार बरामद की है.
पढ़ेंः जयपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में सामने आया कि मुन्ना तलवार गैंग के ये बदमाश बनीपार्क के कैलाश मार्ग निवासी कानजी स्वीट्स के मालिक के घर डकैती डालने का षड्यंत्र रच रहे थे. गिरफ्तार आरोपी मुन्ना तलवार ने पिछले साल शहर में कई जगहों पर विरोधी गैंग पर और कॉलोनियों में फायरिंग करके दहशत फैला दी थी. जिसके चलते अब तक उस पर विभिन्न थानों में 19 गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. साथ ही हथियार और अन्य वारदात के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.