जयपुर. पुलिस ने सोमवार को वसूली करने वाली बड़ी गैंग का पर्दाफाश किया है. मुहाना थाना पुलिस और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रंगदारी की धमकी देकर कार हड़पने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested 6 accused who usurp Scorpio car) है. आरोपियों के कब्जे से तीन लग्जरी कार बरामद की गई है. वहीं हिस्ट्रीशीटर पूर्व पार्षद भी रह चुका है.
पुलिस ने जयपुर के कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर कन्हैया लाल गुर्जर, भरतपुर निवासी प्रदीप कुमार, भरतपुर निवासी हाकिम सिंह, अलवर निवासी कृष्ण कुमार, हरियाणा निवासी हवन कुमार और भरतपुर निवासी पारस उर्फ नक्शा को गिरफ्तार किया है. कन्हैया लाल गुर्जर जयपुर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी पारस अलवर का हिस्ट्रीशीटर है, जो कि पहले अलवर के भिवाड़ी से पार्षद भी रह चुका है. आरोपी गैंग बनाकर अपना वर्चस्व बनाने के लिए लोगों को डराते धमकाते थे. आरोपी लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए डरा धमका कर वाहन हड़प लेते थे. आरोपी हड़पे गए वाहनों को वापस करने के बदले मोटी रकम की मांग करते थे.
पढ़े:जोधपुरः अपराधियों के हौसले बुलंद, विदेशी पिस्टल के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
आरोपी राजनीतिक पार्टियों में रखते थे घुसपैठ: आरोपी अपना रुतबा जमाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में घुसपैठ रखते हैं. आरोपी कन्हैया लाल गुर्जर के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, मारपीट और अवैध हथियार रखने के करीब 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी हाकिम के खिलाफ भरतपुर में अवैध हथियार रखने और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. आरोपी कृष्ण कुमार के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट के करीब 7 मामले दर्ज हैं. आरोपी पारस उर्फ नक्शा के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, चोरी और मारपीट के दो दर्जन प्रकरण दर्ज हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा के मुताबिक पुलिस को चौथ वसूली की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. 30 मार्च को पीड़ित संजीव कुमार ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 27 अप्रैल को 3 बजे कन्हैया लाल गुर्जर का फोन आया. कन्हैया लाल गुर्जर ने कहा कि हम तेरे घर के बाहर आ रहे हैं. जब पीड़ित घर के बाहर आया, तो कन्हैया लाल गुर्जर के साथ करीब आधा दर्जन से अधिक लोग आए. जिन्होंने कहा कि गाड़ी की चाबी दे, दो घंटे में आ रहा हूं. जब पीड़ित ने मना कर दिया तो धमकाकर गाड़ी की चाबी ले ली और कार लेकर चले गए.
2 घंटे बाद आरोपी नहीं आए तो पीड़ित ने फोन किया और आरोपियों ने फोन नहीं उठाया. रात करीब 8 बजे गाड़ी मनोहरपुर टोल टैक्स क्रॉस होने पर फास्ट टैग का मैसेज फोन पर पीड़ित को प्राप्त हुआ. जब पीड़ित ने आरोपी कन्हैयालाल को फोन किया, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. इसके बाद शाहजहांपुर टोल टैक्स क्रॉस करने का मैसेज फोन पर प्राप्त हुआ. लेकिन आरोपी लगातार फोन नहीं उठा रहे थे. दूसरे दिन तक भी गाड़ी लेकर वापस नहीं आए. इसके बाद आरोपी कन्हैया लाल गुर्जर के रिश्तेदार ने पीड़ित की फोन पर बात करवाई तो तो आरोपियों ने कहा कि 25 लाख रुपये रुपए दे जा और अपनी गाड़ी लेकर जा. जिसके बाद पीड़ित मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई.