जयपुर. राजधानी जयपुर में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में गलता गेट निवासी इमरान और अकरम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के मोबाइल फोन और वारदात में उपयोग करने वाले वाहन बरामद किए हैं.
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं. डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक ऑपरेशन क्लीन स्वीप में सर्च अभियान के तहत 2 शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है.
ये पढ़ें: जोधपुर: फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बीच विवाद, जमकर चली लाठियां
आरोपियों की धरपकड़ के लिए और मोबाइल छीनने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचर करने वालों पर निगरानी रखना शुरू किया. अभियान के तहत पुलिस की टीम ने जलमहल क्षेत्र पर मोबाइल लूटने की वारदात का खुलासा करने के लिए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी. वारदात के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया और आसपास के इलाके से जानकारी जुटाई गई. पुलिस ने मामले में सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया. इसी तरह आरोपी से पूछताछ के दौरान करीब 15 महंगे मोबाइल बरामद किए गए हैं.
ये पढ़ें: जोधपुर: वसुंधरा अस्पताल में एक युवती के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज
पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वर्ष 2020 में अब तक अलग-अलग लोगों और अलग-अलग मामलों में करीब 100 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं.