जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. लेकिन आखिरकार जयपुर कमिश्नरेट की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने चार महंगी बाइक्स भी बरामद की हैं.
दरअसल पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण में योगेश दाधीच ने बताया कि वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर दक्षिण अवनीश कुमार व सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू केके अवस्थी के सुपरविजन में थाना शिवदासपुरा की टीम ने दबिश दी. जहां टीम ने शातिर चोर भवानी सिंह निवासी बाढ़ रमजानिपुरा और सुमित कुमार यादव निवासी नाहरसिंह कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- सोशल मीडिया के जरिए आमजन से जुड़कर अपराधों में कमी लाई जाएगी : एडीजी
जहां दोनो शातिरों से कड़ी पूछताछ की गई तो थाना कानोता, जवाहर सर्किल, सांगानेर, सदर इलाके से चोरी की गई अन्य 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. वहीं 1 मोटरसाइकिल पहले ही जब्त कर ली गई थी. वहीं वाहन चोरों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जहां शातिरों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी वारदातें खुलने की संभावना है.