ETV Bharat / city

गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट, मुख्यालय से भेजी अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से शुक्रवार को गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. महापंचायत को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 जिलों के लिए अतिरिक्त फोर्स और पुलिस अधिकारी भेजा गया है.

Gurjar Mahapanchayat latest news,  Jaipur Police alert
गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:57 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. गुर्जर महापंचायत की घोषणा के साथ ही पुलिस मुख्यालय से विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही एसटीएफ की टुकड़ी और अतिरिक्त फोर्स भी 4 जिलों के लिए रवाना की गई है.

गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव और एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा की ओर से इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही संबंधित जिलों की इंटेलिजेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. शनिवार को भरतपुर के बयाना तहसील के ग्राम अड्डा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और विभिन्न संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल होंगे. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर किरोड़ी सिंह बैंसला ने बदला पैंतरा, 17 अक्टूबर को अड्डा पीलूपुरा में महापंचायत

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भरतपुर में एसटीएफ की 2 कंपनी और आरएसी की 5 कंपनियों को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिले में एसटीएफ और आरएसी की 1-1 कंपनियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भेजी गई है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से 2 एडिशनल एसपी और 3 डिप्टी एसपी भी भरतपुर जिले में भेजे गए हैं. पुलिस मुख्यालय से लगातार पूरे प्रकरण पर नजर रखी जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. गुर्जर महापंचायत की घोषणा के साथ ही पुलिस मुख्यालय से विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही एसटीएफ की टुकड़ी और अतिरिक्त फोर्स भी 4 जिलों के लिए रवाना की गई है.

गुर्जर महापंचायत को देख पुलिस अलर्ट

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सौरभ श्रीवास्तव और एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा की ओर से इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके साथ ही संबंधित जिलों की इंटेलिजेंस टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. शनिवार को भरतपुर के बयाना तहसील के ग्राम अड्डा में गुर्जर महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और विभिन्न संगठन से जुड़े हुए पदाधिकारी शामिल होंगे. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिला पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर किरोड़ी सिंह बैंसला ने बदला पैंतरा, 17 अक्टूबर को अड्डा पीलूपुरा में महापंचायत

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से भरतपुर में एसटीएफ की 2 कंपनी और आरएसी की 5 कंपनियों को तैनात करने के आदेश दिए गए हैं. सवाई माधोपुर, करौली और दौसा जिले में एसटीएफ और आरएसी की 1-1 कंपनियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, तीनों जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भेजी गई है. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से 2 एडिशनल एसपी और 3 डिप्टी एसपी भी भरतपुर जिले में भेजे गए हैं. पुलिस मुख्यालय से लगातार पूरे प्रकरण पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.