जयपुर. राजधानी में लगातार बढ़ती हथियार तस्करी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस स्पेशल टीम बनाकर तस्करों पर लगाम लगा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में सर्किल स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही डीसीपी कार्यालय की क्राइम ब्रांच टीम भी तस्करों को दबोचने में अहम भूमिका निभा रही है.
इसके साथ ही हथियार तस्करी की वारदातों में लिप्त बदमाशों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में जनवरी से लेकर अब तक 25 हथियार जप्त किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 150 कारतूस भी बरामद किए जा चुके हैं. वहीं 40 हथियार तस्करों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर
हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यूपी, भरतपुर और सवाई माधोपुर की तरफ से हथियार तस्करी कर राजधानी जयपुर में लाए जाते हैं फिर उन्हें अलग-अलग इलाकों में डिलीवर किया जाता है. इसके साथ ही पुलिस ह्यूमन इंटेलिजेंस का भी सहारा हथियार तस्करों पर लगाम लगाने के लिए ले रही है. फिलहाल हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल जारी है.