जयपुर. 'ड्र्ग्स फ्री जयपुर' के तहत जयपुर पुलिस ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप में अब तक 500 प्रकरण दर्ज कर लिए हैं. इसके साथ ही 635 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 85 महिलाएं भी शामिल हैं.
इस ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थो में गांजा, अफीम, चरस, स्मैक, डोडा पोस्त, कोकीन, ब्राउन शुगर, एल.एस.डी, ड्रग्स, कोडेक्स, फॉस्फेट, सिरप प्रमुख हैं. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त क्राइम अजयपाल लांबा ने इस उपलब्धि पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से जयपुर शहर को ड्रग्स से मुक्ति दिलाने के लिए और 'ड्रग्स फ्री जयपुर' के लक्ष्य हासिल करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध सी.एस. टी टीम, जिला विशेष टीमों और थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. यहीं, वजह है कि अब तक 500 कार्रवाइयों को अंजाम दिया जा चुका है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि अक्सर उच्च आयु वर्ग के युवक-युवतियां जो महंगे बार, पब, क्लब और रेस्टोरेंट में जातें हैं, उनकी ओर से गांजा और मॉर्डन ड्रग्स सेवन किया जा रहा है. इनकी ओर से मुख्यतः जीवन की बोरियत और नीरसता को समाप्त करने के लिए और कुछ नया करने की चाह में मादक पदार्थों का सेवन किया जा रहा है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: RLP ने किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली, दी सरकार को ये चेतावनी
ऐसे युवाओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. ये अपने अभिभावकों के नियंत्रण से बाहर हैं. सार्वजनिक स्थानों के अतिरिक्त ये किसी फार्म हाउस आदि जैसी सुरक्षित जगहों पर ड्रग पार्टी का आयोजन करते हैं. इनके लिए ड्रग्स का सेवन स्टेटस सिंबल बनता जा रहा है.