जयपुर. गुलाबी शहर के पर्यटन स्थल पिछले कई दिनों से सैलानियों से आबाद है. यहां के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर विदेशी पर्यटकों की आवाजाही देखी जा सकती है. लेकिन इन विदेशी पर्यटकों पर जेबकतरों की नजर पड़ने लगी है. जेबकतरे ने लो-फ्लोर बस में बैठे विदेशी पर्यटक की जेब पर हाथ साफ कर दिया.
ये पूरा घटनाक्रम तब हुआ जब जयपुर के परकोटे को वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया है. पर्यटक लो-फ्लोर बस में बैठकर शहर की चारदीवारी का दीदार कर रहा था. ऐसे में पहले ही बस में धाक जमाए बैठे एक शातिर ने किसी तरीके से विदेशी पर्यटक के पास आकर खड़ा हो गया. ऐसे में पर्यटक की नजरों से खेलकर शातिर ने अपनी कलाकारी दिखाई और जेब से 50 हजार रुपए पार कर दिया. जब शातिर बस से उतर कर भागने लगा तब पर्यटक को शक हुआ और वह चोर-चोर चिल्लाने लगा. वहीं सड़क के पास ही खड़े यातायात पुलिसकर्मी ने पीछा कर जेबकतरे को दबोच लिया.
यह भी पढ़ेंः 60 लाख का गुटखा लूट मामले में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद यातायात पुलिस ने पर्यटक को उसके 50 हजार रुपए लौटाए और शातिर को पकड़ लिया. ये पहली बार नहीं हुआ, जब लो-फ्लोर बस में विदेशी पर्यटक की जेब पर हाथ साफ किया गया हो. इससे पहले भी कई बार ऐसे शातिर जेबकतरे रुपए उड़ा चुके हैं.