ETV Bharat / city

Rajasthan BJP Leaders Targeted Punjab Government : PM मोदी की सुरक्षा में चूक से भड़के भाजपा नेता, मुख्यमंत्री चन्नी का मांगा इस्तीफा..सीएम गहलोत ने भी किया ट्वीट - पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को कथित किसानों के रोके जाने और पीएम की सुरक्षा में सेंध (PM Modi Security Breach Issue) के मामले में सियासी उबाल आ गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस घटनाक्रम को गंभीर बताते हुए (Poonia Demands Punjab CM Channi Resignation) पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफे की मांग की है.

Rajasthan BJP Leaders Targeted Punjab Government
PM मोदी की सुरक्षा में चूक से भड़के भाजपा नेता
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:02 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 8:32 AM IST

जयपुर. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा नेताओं ने चन्नी (Rajasthan BJP Leaders Targeted Punjab Government) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफे की मांग कर डाली है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद दीया कुमारी ने भी तीखा हमला बोला है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर ट्वीट किया है.

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो बड़ी चूक हुई है, उसने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर (Poonia Targeted Punjab Government) सवाल खड़े कर दिए हैं. पूनिया ने कहा कि इस तरीके की लापरवाही, इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना निश्चित रूप से सवाल खड़े करता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

पूनिया ने कहा कि क्या कांग्रेस की पंजाब सरकार अक्षम व लापरवाह है या सुरक्षा-व्यवस्था करने में नाकाम है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार राजस्थान सहित जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं, वहां कानून-व्यवस्था बड़ी चुनौती बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के कारण इस्तीफा देना चाहिए.

Satish Poonia Tweet
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ट्वीट...

पढ़ें : Modi in Bhatinda : एयरपोर्ट लौटने पर पंजाब के अधिकारियों से बोले पीएम, 'अपने सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया'

सीएम ने भी किया ट्वीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना एक गंभीर मामला है. पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों श्रीमती इन्दिरा गांधी एवं श्री राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई.

cm gehlot tweet
सीएम गहलोत का ट्वीट...

वसुंधरा राजे ने कहा - देश से माफी मांगे कांग्रेस

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के मामले में कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए. वसुंधरा राजे ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा कि पंजाब में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को षड्यन्त्र पूर्वक नहीं पहुंचने देना,पंजाब की जनता का अपमान है. राजे ने कहा की प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ओछी मानसिकता के चलते प्रदर्शनकारियों को उनके रास्ते तक जाने दिया. ऐसे में इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह बठिंडा (Modi in Bhatinda) पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब मौसम की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. हालांकि, जब मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा. पंजाब के डीजीपी द्वारा सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम का काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा. हुसैनीवाला से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था.

gajendra singh shekhawat on punjab government
केंद्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट...

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक संघीय ढांचे पर सीधा हमला : राजेन्द्र राठौड़

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक बरतने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. राठौड़ ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार का प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक संघीय ढांचे पर सीधा हमला है. प्रधानमंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं पूरे देश के होते हैं. देश के इतिहास में पहली बार है जब राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बरती गई. राठौड़ ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बरती और वह फिरोजपुर में कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके. इसके लिए तुष्टीकरण की राजनीति को अंजाम देकर उनके रूट में प्रदर्शनकारियों को घुसने की इजाजत दे डाली.

कटारिया ने कहा- अब जनता संज्ञान लेकर दे जवाब...

वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई सेंड को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सवाल खड़े किए हैं. कटारिया ने पंजाब कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है. लेकिन लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना निंदनीय है. कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का भले ही हो सकता है, लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री है. ऐसे में सभी राज्य सरकारों को उनकी सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. कटारिया ने कहा कि अब देश की जनता को इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए.

कांग्रेस एवं पंजाब सरकार पूरे राष्ट्र से माफी मांगे : सांसद दीया कुमारी

पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को जानबूझ कर रोके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि यह सब कांग्रेस की सोची समझी चाल थी, जिसको पंजाब सरकार द्वारा अमल में लाया गया है. लोकतंत्र में इस तरह की घिनौनी हरकतों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. यह राष्ट्र विरोधी कृत्य है, जिसकी भत्सर्ना की जानी चाहिए. सांसद दीया कुमारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से त्यागपत्र की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस और पंजाब सरकार को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.

प्रधानमंत्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों को रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

PM Modi Lucknow Rally Cancelled : 9 जनवरी को लखनऊ की जनसभा रद्द, 12 की वाराणसी रैली पर भी सस्पेंस

pm modi ferozepur visit : प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने पर भाजपा आक्रामक, कहा- पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम

पंजाब के मंत्री बोले- पीएम की सुरक्षा में चूक नहीं, कांग्रेस नेता ने कहा, जो हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ

जयपुर. पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भाजपा नेताओं ने चन्नी (Rajasthan BJP Leaders Targeted Punjab Government) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से इस्तीफे की मांग कर डाली है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद दीया कुमारी ने भी तीखा हमला बोला है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर ट्वीट किया है.

सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में जो बड़ी चूक हुई है, उसने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की कार्यशैली पर (Poonia Targeted Punjab Government) सवाल खड़े कर दिए हैं. पूनिया ने कहा कि इस तरीके की लापरवाही, इतने बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना निश्चित रूप से सवाल खड़े करता है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

पूनिया ने कहा कि क्या कांग्रेस की पंजाब सरकार अक्षम व लापरवाह है या सुरक्षा-व्यवस्था करने में नाकाम है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार राजस्थान सहित जहां कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं, वहां कानून-व्यवस्था बड़ी चुनौती बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक के कारण इस्तीफा देना चाहिए.

Satish Poonia Tweet
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ट्वीट...

पढ़ें : Modi in Bhatinda : एयरपोर्ट लौटने पर पंजाब के अधिकारियों से बोले पीएम, 'अपने सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया'

सीएम ने भी किया ट्वीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक होना एक गंभीर मामला है. पूर्व में भारत के दो प्रधानमंत्रियों श्रीमती इन्दिरा गांधी एवं श्री राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई.

cm gehlot tweet
सीएम गहलोत का ट्वीट...

वसुंधरा राजे ने कहा - देश से माफी मांगे कांग्रेस

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के मामले में कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगना चाहिए. वसुंधरा राजे ने बुधवार रात एक बयान जारी कर कहा कि पंजाब में महत्वपूर्ण परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को षड्यन्त्र पूर्वक नहीं पहुंचने देना,पंजाब की जनता का अपमान है. राजे ने कहा की प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब सरकार की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने ओछी मानसिकता के चलते प्रदर्शनकारियों को उनके रास्ते तक जाने दिया. ऐसे में इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है.

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह बठिंडा (Modi in Bhatinda) पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था. बारिश और खराब मौसम की वजह से पीएम ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. हालांकि, जब मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ तो यह तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय मेरीटर्स मेमोरियल का दौरा करेंगे, जिसमें 2 घंटे से अधिक समय लगेगा. पंजाब के डीजीपी द्वारा सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम का काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा. हुसैनीवाला से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था.

gajendra singh shekhawat on punjab government
केंद्रीय मंत्री शेखावत का ट्वीट...

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक संघीय ढांचे पर सीधा हमला : राजेन्द्र राठौड़

वहीं, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक बरतने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया. राठौड़ ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार का प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक संघीय ढांचे पर सीधा हमला है. प्रधानमंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं पूरे देश के होते हैं. देश के इतिहास में पहली बार है जब राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए जानबूझकर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बरती गई. राठौड़ ने कहा कि पंजाब कांग्रेस सरकार ने सोची-समझी साजिश के तहत देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक बरती और वह फिरोजपुर में कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके. इसके लिए तुष्टीकरण की राजनीति को अंजाम देकर उनके रूट में प्रदर्शनकारियों को घुसने की इजाजत दे डाली.

कटारिया ने कहा- अब जनता संज्ञान लेकर दे जवाब...

वहीं, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई सेंड को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी सवाल खड़े किए हैं. कटारिया ने पंजाब कांग्रेस सरकार की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह एक सोची समझी साजिश भी हो सकती है. लेकिन लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना निंदनीय है. कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का भले ही हो सकता है, लेकिन वह देश का प्रधानमंत्री है. ऐसे में सभी राज्य सरकारों को उनकी सुरक्षा से जुड़े मामलों में कोताही नहीं बरतनी चाहिए. कटारिया ने कहा कि अब देश की जनता को इस घटना पर संज्ञान लेना चाहिए.

कांग्रेस एवं पंजाब सरकार पूरे राष्ट्र से माफी मांगे : सांसद दीया कुमारी

पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को जानबूझ कर रोके जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कहा कि यह सब कांग्रेस की सोची समझी चाल थी, जिसको पंजाब सरकार द्वारा अमल में लाया गया है. लोकतंत्र में इस तरह की घिनौनी हरकतों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. यह राष्ट्र विरोधी कृत्य है, जिसकी भत्सर्ना की जानी चाहिए. सांसद दीया कुमारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से त्यागपत्र की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस और पंजाब सरकार को पूरे राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.

प्रधानमंत्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

लोगों को रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

PM Modi Lucknow Rally Cancelled : 9 जनवरी को लखनऊ की जनसभा रद्द, 12 की वाराणसी रैली पर भी सस्पेंस

pm modi ferozepur visit : प्रधानमंत्री का कार्यक्रम रद्द होने पर भाजपा आक्रामक, कहा- पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम

पंजाब के मंत्री बोले- पीएम की सुरक्षा में चूक नहीं, कांग्रेस नेता ने कहा, जो हुआ वह पंजाबियत के खिलाफ

Last Updated : Jan 6, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.