जयपुर. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस के द्वारा लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं परिवहन मंत्री का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें टैक्टर पर परिवहन मंत्री के साथ कांग्रेस के बड़े नेता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अंतर्गत खुद परिवहन मंत्री परिवहन विभाग के नियमों को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर परिवहन मंत्री पर कार्रवाई कौन करेगा क्योंकि यह तो खुद विभाग के मुखिया है.
बता दें कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के द्वारा एक रैली में rj 14 rd 1018 नंबर का ट्रैक्टर चलाया गया था. यह ट्रैक्टर करीब 50 साल पुराना है. हालांकि ट्रैक्टर का जो रजिस्ट्रेशन है, वह दिसंबर 3 2022 तक वैलिड है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस ट्रैक्टर का इंश्योरेंस नहीं है ना ही ट्रैक्टर का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट है. परिवहन मंत्री खुद परिवहन विभाग के नियमों को तोड़ते हुए 5 विधायकों के साथ ट्रैक्टर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. परिवहन विभाग के नियमों को देखा जाए तो बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर विभाग के द्वारा नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें- शहीद दाताराम को नम आंखों से दी अंतिम विदाई...सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार
फोटो में साफ तौर पर ट्रैक्टर पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास विधायक रफीक खान, अमीन कागजी, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इस ट्रैक्टर का इंश्योरेंस दिसंबर 14 2017 को ही खत्म हो गया था, लेकिन परिवहन मंत्री के द्वारा बिना इंश्योरेंस का ट्रैक्टर चलाया गया है. ऐसे में सबसे बड़ी बात यह रही है कि जब विभाग के मंत्री ही नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं, तो आमजन किस तरीके से विभाग के नियमों की पालना करेंगे. बता दें कि यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.