जयपुर. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. खास बात यह है कि इस वैट बढ़ोतरी के बाद राजस्थान वह राज्य बन गया. जहां देश में सबसे ज्यादा पेट्रोल महंगा है.
राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 82 पैसे प्रति लीटर है. वहीं इसके बाद मध्यप्रदेश में पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 63 पैसे प्रति लीटर है. तीसरे नंबर पर असम आता है. जहां पेट्रोल की कीमत 77 रुपए 46 पैसे है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मददगार बना ETV BHARAT, लुधियाना से लौटे लोग पहुंचे अपनों के बीच
अगर डीजल की बात की जाए तो इसमें राजस्थान तीसरे नंबर पर है. डीजल की देश में सबसे ज्यादा कीमत आंध्र प्रदेश में है. जहां 70 रुपए 67 पैसे प्रति लीटर भाव है. दूसरे नंबर पर असम में 70 रुपए 50 पैसे है. वहीं तीसरे नंबर पर राजस्थान का नाम आता है. जहां डीजल के भाव 70 रुपए 35 पैसे है.
खास बात यह है कि 21 मार्च से अब तक प्रदेश में 3 बार डीजल पेट्रोल पर वैट बढ़ाया गया है. 21 मार्च को पहली बार जब वैट बढ़ाया गया था. तब राजस्थान में पेट्रोल की वेट की दर 30% और डीजल पर 22% थी. पहली बार 21 मार्च को डीजल और पेट्रोल दोनों पर 4% वैट बढ़ाया गया था. इसके बाद 15 अप्रैल को राजस्थान में पेट्रोल पर 2% और डीजल पर 1% वैट फिर बढ़ाया गया था.
अब एक बार फिर 8 मई को राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की वैट दरों में इजाफा किया गया है. जिससे प्रदेश में पेट्रोल पर 38% और डीजल पर 28% वैट की दरें हो गई है. आज बढ़ी कीमतों के बाद जब पेट्रोल पंप पर लोगों से बात की गई, तो वह इन कीमतों को लेकर असहाय नजर आए.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: वेलनेस सेंटर पर युवक ने की आत्महत्या, पिछले 9 दिनों से था आइसोलेट
लोगों का कहना है कि इससे निश्चित तौर पर महंगाई बढ़ेगी. लेकिन वह इसमें कुछ कर नहीं सकते हैं, क्योंकि पेट्रोल भरवाना उनकी मजबूरी है. अगर ऑफिस जाना है, तो उनको पेट्रोल भरवाना ही होगा. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वह पहली बार लॉकडाउन में पेट्रोल डलवा रहे हैं. लॉकडाउन में ही इस तरीके से पेट्रोल डीजल की कीमती बढ़ जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी.