ETV Bharat / city

राजस्थान में इसलिए हो रही है पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी - rajasthan news

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम जयपुर से भी ज्यादा हैं. पेट्रोल-डीजल पर वेट और सेस राजस्थान में पड़ोसी राज्यों की तुलना में ज्यादा है. इसलिए सीमावर्ती जिलों में कई पेट्रोल पंप बंद भी हो रहे हैं. पेट्रोल पर 2018 में टैक्स 18 प्रतिशत से बढ़कर 2020 में 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है.

petrol diesel price,  petrol diesel price in rajasthan
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से होने लगी बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 9:22 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने लगी है. खास बात यह है कि पंजाब से लगते राजस्थान के जिलों में जिसमें गंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल हैं वहां तेल के दाम जयपुर के मुकाबले ज्यादा हैं. डीलर्स से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में जयपुर से तेल ट्रांसपोर्ट किया जाता है और करीब 4 रुपए महंगा पेट्रोल-डीजल इसके कारण हो जाता है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से होने लगी बढ़ोतरी

पढ़ें: अलवर: मोबाइल शॉप में 50 लाख की लूट का मामला, भारत-नेपाल बॉर्डर से 3 आरोपी गिरफ्तार

आमतौर पर मुंबई से आने वाला पेट्रोल-डीजल सीधे जिलों में भेजा जाता है लेकिन श्रीगंगानगर डंपिंग यार्ड जयपुर में बनाया गया है. यानी मुंबई से तेल सीधा श्रीगंगानगर नहीं पहुंचकर जयपुर आता है और इसे ट्रांसपोर्ट के जरिए 3 जिलों तक भेजा जाता है. ऐसे में अन्य जिलों के मुकाबले इन जिलों में तेल की कीमत अधिक हो जाती है. इसके अलावा राजस्थान के ऐसे जिले जो अन्य राज्यों की सीमा से लगते हैं, वहां स्थित पेट्रोल पंप अब धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक हैं.

इस तरह बढ़े हर माह दाम

माहपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
जनवरी (2020)77.7371.35
फरवरी (2020)75.7269.46
मार्च (2020)75.5769.26
अप्रैल (2020)76.6869.80
मई (2020)77.8070.39
जून (2020)87.5981.37
जुलाई (2020)87.5982.76
अगस्त (2020)89.4182.74
सितंबर (2020)88.3379.37
अक्टूबर (2020)88.3379.37
नवंबर (2020)89.7181.53
दिसंबर (2020)90.0582.01
जनवरी (2021)92.1684.19

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बीते कुछ समय में पेट्रोल-डीजल पर लगातार वेट और सेस भी लगाए गए हैं. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल पर जहां सेंट्रल एक्साइज करीब 33 रुपए है तो वहीं स्टेट की ओर से भी करीब 23 रुपए वेट जोड़ा जाता है तो डीजल पर सेंट्रल एक्साइज करीब 32 रुपए और स्टेट वेट करीब 17 रुपए के करीब है. ऐसे में बीते 1 साल में पेट्रोल में करीब 12.32 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं डीजल 10.66 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.

टैक्स में बढ़ोतरी

बीते कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी पेट्रोल-डीजल के टैक्स में लगातार बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल में जहां वर्ष 2019 में करीब 18% टैक्स लगा करता था तो वह वर्ष 2020 में बढ़कर करीब 28% तक पहुंच गया है. इसके अलावा डीजल की बात की जाए तो वर्ष 2019 में डीजल पर करीब 26% टैक्स लगा करता था जो वर्ष 2020 में 38% तक पहुंच गया है. पेट्रोल पर 1.50 रुपए सेस तो वहीं डीजल पर करीब 1.75 रुपए सेस वसूला जा रहा है.

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने लगी है. खास बात यह है कि पंजाब से लगते राजस्थान के जिलों में जिसमें गंगानगर, हनुमानगढ़ शामिल हैं वहां तेल के दाम जयपुर के मुकाबले ज्यादा हैं. डीलर्स से मिली जानकारी के अनुसार इन जिलों में जयपुर से तेल ट्रांसपोर्ट किया जाता है और करीब 4 रुपए महंगा पेट्रोल-डीजल इसके कारण हो जाता है.

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से होने लगी बढ़ोतरी

पढ़ें: अलवर: मोबाइल शॉप में 50 लाख की लूट का मामला, भारत-नेपाल बॉर्डर से 3 आरोपी गिरफ्तार

आमतौर पर मुंबई से आने वाला पेट्रोल-डीजल सीधे जिलों में भेजा जाता है लेकिन श्रीगंगानगर डंपिंग यार्ड जयपुर में बनाया गया है. यानी मुंबई से तेल सीधा श्रीगंगानगर नहीं पहुंचकर जयपुर आता है और इसे ट्रांसपोर्ट के जरिए 3 जिलों तक भेजा जाता है. ऐसे में अन्य जिलों के मुकाबले इन जिलों में तेल की कीमत अधिक हो जाती है. इसके अलावा राजस्थान के ऐसे जिले जो अन्य राज्यों की सीमा से लगते हैं, वहां स्थित पेट्रोल पंप अब धीरे-धीरे बंद होने लगे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण है राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम अन्य राज्यों के मुकाबले अधिक हैं.

इस तरह बढ़े हर माह दाम

माहपेट्रोल/लीटरडीजल/लीटर
जनवरी (2020)77.7371.35
फरवरी (2020)75.7269.46
मार्च (2020)75.5769.26
अप्रैल (2020)76.6869.80
मई (2020)77.8070.39
जून (2020)87.5981.37
जुलाई (2020)87.5982.76
अगस्त (2020)89.4182.74
सितंबर (2020)88.3379.37
अक्टूबर (2020)88.3379.37
नवंबर (2020)89.7181.53
दिसंबर (2020)90.0582.01
जनवरी (2021)92.1684.19

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बीते कुछ समय में पेट्रोल-डीजल पर लगातार वेट और सेस भी लगाए गए हैं. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पेट्रोल पर जहां सेंट्रल एक्साइज करीब 33 रुपए है तो वहीं स्टेट की ओर से भी करीब 23 रुपए वेट जोड़ा जाता है तो डीजल पर सेंट्रल एक्साइज करीब 32 रुपए और स्टेट वेट करीब 17 रुपए के करीब है. ऐसे में बीते 1 साल में पेट्रोल में करीब 12.32 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है तो वहीं डीजल 10.66 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है.

टैक्स में बढ़ोतरी

बीते कुछ सालों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से भी पेट्रोल-डीजल के टैक्स में लगातार बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोल में जहां वर्ष 2019 में करीब 18% टैक्स लगा करता था तो वह वर्ष 2020 में बढ़कर करीब 28% तक पहुंच गया है. इसके अलावा डीजल की बात की जाए तो वर्ष 2019 में डीजल पर करीब 26% टैक्स लगा करता था जो वर्ष 2020 में 38% तक पहुंच गया है. पेट्रोल पर 1.50 रुपए सेस तो वहीं डीजल पर करीब 1.75 रुपए सेस वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.