जयपुर. कोरोना संकट के दौरान शासन सचिवालय में सरकारी निर्देशों की अवहेलना कर बरती जा रही लापरवाही पर कार्मिक विभाग सख्त हो गया है. सचिवालय में बिना निर्देश के ही अनावश्यक रूप से स्टाफ के आने कार्मिक विभाग ने सख्ती बरतते हुए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं. कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह ने कार्मिकों की उपस्थिति को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. अब जो कार्मिक सचिवालय में बुलाएं जाएंगे, उनकी सूचना संबंधित विभागों को वरिष्ठ शासन उप सचिव सुरक्षा को सूचीबद्ध कर भेजनी होगी.
ये पढ़ें: राहुल गांधी और रघुराम राजन की बातें अद्भुत हैं तो उन्हें राजस्थान में भी लागू करें CM: भाजपा
नए निर्देशों में यह कहा गया है कि कोरोना वायरस से सचिवालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है कि जिन भी अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाया जा रहा है, उनकी सूचना वरिष्ठ शासन उप सचिव सुरक्षा शासन सचिवालय को ईमेल आईडी या फिर प्रोफार्मा में भरकर उपलब्ध करवाई जाए. यदि किसी कर्मचारी को अगले दिन बुलाया जाना जरूरी है तो इसकी सूचना एक दिन पहले या उसी दिन तत्काल रुप से भेजी जाए. ताकि सचिवालय में अन्य कार्मिकों के अनाधिकृत प्रवेश को रोका जा सके.
ये पढ़ें: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, प्रवासियों-श्रमिकों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग की
कार्मिक विभाग ने कहा है कि यह दिशा निर्देश सभी आवश्यक सेवा वाले विभागों के साथ ही अन्य विभागों पर लागू होंगे. गौरतलब है कि कोरोना संकट के तहत जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सरकारी कार्यालयों में सचिव,उप सचिव और विभागाध्यक्ष के साथ ही जरूरत के हिसाब से उनके निजी स्टाफ के लिए ही सचिवालय में आने की अनुमति दी गई थी.