जयपुर. कोरोना संकट के समय पुलिस अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रही है. पुलिस लॉकडाउन और धारा 144 की सख्ती से पालना करवा रही है. साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाने के लिे सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. सभी इलाकों में सैनिटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए नगर निगम के कर्मचारी भी अपनी जान की परवाह किए बगैर सैनिटाइज का काम कर रहे हैं.
ऐसे में आमजन भी कोरोना की जंग में अपनी भूमिका निभा रहे कोरोना फाइटर्स का हौसला अफजाई कर रहे हैं. राजधानी जयपुर के आमेर इलाके में नगर निगम के कर्मचारी कोरोना फाइटर बनकर लोगों की सुरक्षा में जुटे हुए है. आमेर व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
ये पढ़ें: लॉकडाउन में जागरूकता: इस गांव के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ कुछ यूं लड़ रहे जंग
स्थानीय निवासी विजयराज शर्मा ने बताया कि इस महामारी में लोगों तक खाना पहुंचाने और सैनिटाइज करने सेहत अन्य कार्यो के लिए नगर निगम कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी निभा रहे हैं. कोरोना संकट में काम कर रहे कर्मवीरों का आमेर व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. साथ ही नगर निगम कर्मचारियों का लोगों की सुरक्षा के लिए काम करने के लिए आभार जताया गया.