जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है. जयपुर में भी कई सामाजिक संगठन बुधावार को आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे. इस दौरान लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर ठोस कार्रवाई और दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग रखी.
जिले के अंबेडकर सर्किल पर कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन किया. साथ ही पीड़िता को श्रद्धांजलि देकर उसके हत्यारों को फांसी देने के नारे लगाए. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि, ये बहुत ही जघन्य अपराध है. एक 19 साल की लड़की का 14 सितंबर को सामुहिक दुष्कर्म होता है और एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस मामले में टालमटोल करती रहती है. जिसका नतीजा ये होता है कि मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो जाती है. उसके बाद उपजे बवाल के बाद सबकी आंखें खुलती हैं. तब जाकर उत्तर प्रदेश की पुलिस 4 दरिंदों को गिरफ्तार करती है.
ये भी पढ़ेंः गहलोत कैबिनेट की बैठक, किसानों को राहत देने को लेकर चर्चा
बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद बिना परिजनों के रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. हिन्दू रीतिरिवाज के बिना दाह-संस्कार करने को लेकर भी लोगों में उत्तर प्रदेश सरकार और वहां की पुलिस को लेकर गुस्सा है. ऐसे में सभी एक स्वर में आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.