ETV Bharat / city

जयपुर वासियों ने एक स्वर में कहा अब 'INDIA' नहीं देश का एक ही नाम हो 'BHARAT'

सुप्रीम कोर्ट में देश का नाम 'इंडिया' की जगह 'भारत' करने की याचिका दायर हुई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि हमारे देश का नाम इंडिया की जगह भारत ही होना चाहिए. साथ ही यह भी दलील दी गई है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है. जिसकी जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल किया जाए.

Change Country Name, देश का नाम बदले
'इंडिया' की जगह 'भारत' करने की याचिका दायर हुई है
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 6:52 PM IST

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर 'इंडिया' शब्द हटाने को लेकर याचिका दायर हुई है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. अनुच्छेद कहता है कि भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इसकी जगह संशोधन करके इंडिया शब्द हटाकर, भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाए. हालांकि अभी याचिका पर फैसला आना बाकी है. इससे पहले जयपुर वासियों का देश के नाम को लेकर क्या मत है, ये जाना ईटीवी भारत ने.

'INDIA' नहीं देश का एक ही नाम हो 'BHARAT'

संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं. यह मामला एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराया. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दलील है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है. ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर इंडिया शब्द हटा दिया जाए. जिसकी जगह जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल किया जाए.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

इसे लेकर ईटीवी भारत ने शहर के युवाओं और बुजुर्गों से उनकी राय जानी. यहां लोगों ने एक स्वर में कहा कि इंडिया गुलामी की निशानी है, ये नाम अंग्रेजों से मिला है. जबकि भारत नाम महाराजा भरत ने जब देश का संपूर्ण विस्तार किया था, उस वक्त उन्हीं के नाम पर इस देश का नाम पड़ा था. यही नहीं सनातन धर्म और पुराणों में भी देश को भारत नाम से ही संबोधित किया गया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा

लोगों ने तर्क दिया कि जब देश एक है, राष्ट्रीय ध्वज एक है, संविधान एक है, तो नाम भी एक ही होना चाहिए, वो भी भारत. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहरवासियों ने भारत माता के नारे भी लगाए. हालांकि खेल के मैदानों में आज भी इंडिया इंडिया के नारे ही सुनाई देते हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड भी देश को इंडिया के नाम से ही पुकारा जाता है. ऐसे में अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रहेंगी.

जयपुर. सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर 'इंडिया' शब्द हटाने को लेकर याचिका दायर हुई है. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. अनुच्छेद कहता है कि भारत अर्थात इंडिया राज्यों का संघ होगा. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इसकी जगह संशोधन करके इंडिया शब्द हटाकर, भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाए. हालांकि अभी याचिका पर फैसला आना बाकी है. इससे पहले जयपुर वासियों का देश के नाम को लेकर क्या मत है, ये जाना ईटीवी भारत ने.

'INDIA' नहीं देश का एक ही नाम हो 'BHARAT'

संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब देश एक है तो नाम एक क्यों नहीं. यह मामला एक याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज कराया. जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी. दलील है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है. ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन कर इंडिया शब्द हटा दिया जाए. जिसकी जगह जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल किया जाए.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए की 231 किलो अफीम जब्त

इसे लेकर ईटीवी भारत ने शहर के युवाओं और बुजुर्गों से उनकी राय जानी. यहां लोगों ने एक स्वर में कहा कि इंडिया गुलामी की निशानी है, ये नाम अंग्रेजों से मिला है. जबकि भारत नाम महाराजा भरत ने जब देश का संपूर्ण विस्तार किया था, उस वक्त उन्हीं के नाम पर इस देश का नाम पड़ा था. यही नहीं सनातन धर्म और पुराणों में भी देश को भारत नाम से ही संबोधित किया गया है.

पढ़ेंः डूंगरपुर में फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा बढ़कर 367 पर पहुंचा

लोगों ने तर्क दिया कि जब देश एक है, राष्ट्रीय ध्वज एक है, संविधान एक है, तो नाम भी एक ही होना चाहिए, वो भी भारत. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहरवासियों ने भारत माता के नारे भी लगाए. हालांकि खेल के मैदानों में आज भी इंडिया इंडिया के नारे ही सुनाई देते हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड भी देश को इंडिया के नाम से ही पुकारा जाता है. ऐसे में अब निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.