ETV Bharat / city

जयपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए उमड़े लोग, कुछ जगह दिखी खामियां...कलेक्टर ने कहा-खामियां करेंगे दूर - Food Safety Scheme News

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से लगाए गए शिविर में पहले दिन नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिविर के पहले दिन सभी शिविरों में कुल 722 आवेदन आए और इनमें से 498 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया.

खाद्य सुरक्षा योजना शिविर न्यूज, Food Security Scheme Camp News
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 2:03 AM IST

जयपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से लगाए गए शिविर में पहले दिन नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि यह शिविर नगर निगम के 8 जोन में लगाए गए. शिविर के पहले दिन सभी शिविरों में कुल 722 आवेदन आए और इनमें से 498 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया. मानसरोवर और हवामहल पश्चिम जोन में प्राप्त हुए सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया.

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए उमड़े लोग

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. एक साथ इतने बड़े पैमाने पर शहर में लगाए गए शिविर को लेकर लोगों में उत्साह है. जिला प्रशासन और नगर निगम के स्तर पर शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी काउंटर पर किए जाने वाले काम के बारे में आवेदकों को जानकारी देने के लिए नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक शिविरों में लगाए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि घाटगेट पर लगे शिविर में सबसे ज्यादा नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई.

पढ़ें- जयपुर: नियमों में नहीं मिलेगी कोई छूट, 32 श्रेणी के पात्र लोगों को ही मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

विद्याधर नगर जोन में सबसे ज्यादा आवेदन किये ऑनलाइन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार से शुरू हुए शिविर के पहले दिन सर्वाधिक 118 आवेदन विद्याधर नगर जोन में ऑनलाइन किए गए. अन्य जोन की बात की जाए तो सांगानेर जोन में 56, मानसरोवर जोन के सभी 59, मोती डूंगरी जोन में 45, हवामहल पूर्व में 40, हवामहल पश्चिम में सभी 49, सिविल लाइन जोन में 71 और आमेर जोन में 60 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया.

शिविरों में दिखी यह खामियां

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगाए गए शिविर के पहले दिन खामियां नजर आई. कई शिविरों में समय से पहले ही आवेदन खत्म हो गए. इसके बाद कर्मचारी फोटो कॉपी करा कर फॉर्म लेकर आए. विद्याधर नगर में आवेदन फॉर्म खत्म होने पर कुछ लोग नाराज भी नजर आए. विद्याधर नगर जोन में एक समस्या और नजर आई. यहां यदि पत्नी के नाम से मजदूर डायरी है और राशन कार्ड में पति मुखिया है तो उसका आवेदन नहीं लिया जा रहा था. वहीं, जब इसकी शिकायत ईटीवी भारत ने कलेक्टर को की तो कलेक्टर ने कहा कि ऐसा करना गलत है. उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी और कहा कि इस तरह का मामला सामने आने पर आवेदन लिया जाए.

वहीं, विद्याधर नगर जोन में कोई कतार नहीं लगाई गई वहां लोग एक दूसरे से आगे जाने की होड़ में दिखे. इसके अलावा कई शिविरों में कंप्यूटर सिस्टम भी देरी से पहुंचे सिविल लाइंस नगर निगम जोन में लगे शिविर में स्कैन मशीन नहीं थी. यहां कर्मचारी मोबाइल से ही स्कैन करते मिले. जब इस बारे में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था और आने वाले समय में सभी खामियां दूर कर ली जाएगी.

यहां लगेंगे 7 दिन शिविर

सांगानेर जोन का शिविर जोन कार्यालय के पीछे अंबेडकर सामुदायिक भवन में लगाया जाएगा. इसके अलावा मानसरोवर, मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस का शिविर उनके जोन कार्यालयों में लगाया जाएगा.

यह दस्तावेज लेकर आएं

अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि शिविर में आने वाले आवेदक को अपने साथ राशन कार्ड/ मूल निवास प्रमाण पत्र /मतदाता परिचय पत्र, आवेदक की एक फोटो पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड की प्रति, चयन श्रेणी के साक्ष्य के दस्तावेज /कार्ड/ पेंशन स्वीकृति के आदेश की प्रति लानी होगी.

जयपुर. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से लगाए गए शिविर में पहले दिन नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि यह शिविर नगर निगम के 8 जोन में लगाए गए. शिविर के पहले दिन सभी शिविरों में कुल 722 आवेदन आए और इनमें से 498 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया. मानसरोवर और हवामहल पश्चिम जोन में प्राप्त हुए सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया.

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए उमड़े लोग

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सुबह 10 बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. एक साथ इतने बड़े पैमाने पर शहर में लगाए गए शिविर को लेकर लोगों में उत्साह है. जिला प्रशासन और नगर निगम के स्तर पर शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी काउंटर पर किए जाने वाले काम के बारे में आवेदकों को जानकारी देने के लिए नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक शिविरों में लगाए गए हैं. कलेक्टर ने कहा कि घाटगेट पर लगे शिविर में सबसे ज्यादा नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई.

पढ़ें- जयपुर: नियमों में नहीं मिलेगी कोई छूट, 32 श्रेणी के पात्र लोगों को ही मिलेगा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

विद्याधर नगर जोन में सबसे ज्यादा आवेदन किये ऑनलाइन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार से शुरू हुए शिविर के पहले दिन सर्वाधिक 118 आवेदन विद्याधर नगर जोन में ऑनलाइन किए गए. अन्य जोन की बात की जाए तो सांगानेर जोन में 56, मानसरोवर जोन के सभी 59, मोती डूंगरी जोन में 45, हवामहल पूर्व में 40, हवामहल पश्चिम में सभी 49, सिविल लाइन जोन में 71 और आमेर जोन में 60 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया.

शिविरों में दिखी यह खामियां

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगाए गए शिविर के पहले दिन खामियां नजर आई. कई शिविरों में समय से पहले ही आवेदन खत्म हो गए. इसके बाद कर्मचारी फोटो कॉपी करा कर फॉर्म लेकर आए. विद्याधर नगर में आवेदन फॉर्म खत्म होने पर कुछ लोग नाराज भी नजर आए. विद्याधर नगर जोन में एक समस्या और नजर आई. यहां यदि पत्नी के नाम से मजदूर डायरी है और राशन कार्ड में पति मुखिया है तो उसका आवेदन नहीं लिया जा रहा था. वहीं, जब इसकी शिकायत ईटीवी भारत ने कलेक्टर को की तो कलेक्टर ने कहा कि ऐसा करना गलत है. उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी और कहा कि इस तरह का मामला सामने आने पर आवेदन लिया जाए.

वहीं, विद्याधर नगर जोन में कोई कतार नहीं लगाई गई वहां लोग एक दूसरे से आगे जाने की होड़ में दिखे. इसके अलावा कई शिविरों में कंप्यूटर सिस्टम भी देरी से पहुंचे सिविल लाइंस नगर निगम जोन में लगे शिविर में स्कैन मशीन नहीं थी. यहां कर्मचारी मोबाइल से ही स्कैन करते मिले. जब इस बारे में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था और आने वाले समय में सभी खामियां दूर कर ली जाएगी.

यहां लगेंगे 7 दिन शिविर

सांगानेर जोन का शिविर जोन कार्यालय के पीछे अंबेडकर सामुदायिक भवन में लगाया जाएगा. इसके अलावा मानसरोवर, मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस का शिविर उनके जोन कार्यालयों में लगाया जाएगा.

यह दस्तावेज लेकर आएं

अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि शिविर में आने वाले आवेदक को अपने साथ राशन कार्ड/ मूल निवास प्रमाण पत्र /मतदाता परिचय पत्र, आवेदक की एक फोटो पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड की प्रति, चयन श्रेणी के साक्ष्य के दस्तावेज /कार्ड/ पेंशन स्वीकृति के आदेश की प्रति लानी होगी.

Intro:जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र व्यक्तियों के नाम जुड़वाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से बुधवार से लगाए गए शिविर में पहले दिन नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। यह शिविर नगर निगम के 8 जोन में लगाए गए। शिविरों में पहले दिन कुछ खामियां भी नजर आई।


Body:शिविर के पहले दिन सभी शिविरों में कुल 722 आवेदन आए और इनमें से 498 आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया। मानसरोवर और हवामहल पश्चिम जोन में प्राप्त हुए सभी आवेदनों को ऑनलाइन कर दिया गया। जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे। एक साथ इतने बड़े पैमाने पर शहर में लगाए गए शिविर को लेकर लोगों में उत्साह है। जिला प्रशासन और नगर निगम के स्तर पर शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगो की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। सभी काउंटर पर किए जाने वाले काम के बारे में आवेदकों को जानकारी देने के लिए नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवक शिविरों में लगाए गए हैं। घाटगेट पर लगे शिविर में सबसे ज्यादा नाम जुड़वाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी।

विद्याधर नगर जोन में सबसे ज्यादा आवेदन किये ऑनलाइन-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार से शुरू हुए शिविर के पहले दिन सर्वाधिक 118 आवेदन विद्याधर नगर जोन में ऑनलाइन किए गए। अन्य जोन की बात की जाए तो सांगानेर जोन में 56, मानसरोवर जोन के सभी 59, मोती डूंगरी जोन में 45, हवामहल पूर्व में 40, हवामहल पश्चिम में सभी 49, सिविल लाइन जोन में 71 और आमेर आमेर जोन में 60 आवेदनों को ऑनलाइन किया गया।

शिविरों में दिखी यह खामियां-
खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए लगाए गए शिविर के पहले दिन खामियां नजर आई। कई शिविरों में समय से पहले ही आवेदन खत्म हो गए। इसके बाद कर्मचारी फोटो कॉपी करा कर फॉर्म लेकर आए। विद्याधर नगर में आवेदन फॉर्म खत्म होने पर कुछ लोग नाराज भी नजर आए। विद्याधर नगर जोन में एक समस्या और नजर आई। यहां यदि पत्नी के नाम से मजदूर डायरी है और राशन कार्ड में पति मुखिया है तो उसका आवेदन नहीं लिया जा रहा था जब इसकी शिकायत ईटीवी भारत ने कलेक्टर को की तो कलेक्टर ने कहा कि ऐसा करना गलत है। उन्होंने तुरंत ही उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी और कहा कि इस तरह का मामला सामने आने पर आवेदन लिया जाए। विद्याधर नगर जोन में कोई कतार नहीं लगाई गई वहां लोग एक दूसरे से आगे जाने की होड़ में दिखे। इसके अलावा कई शिविरों में कंप्यूटर सिस्टम भी देरी से पहुंचे सिविल लाइंस नगर निगम जोन में लगे शिविर में स्कैन मशीन नहीं थी। यहां कर्मचारी मोबाइल से ही स्कैन करते मिले। जब इस बारे में जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था और आने वाले समय में सभी खामियां दूर कर ली जाएगी। mn


यहाँ लगेंगे सात दिन शिविर-
सांगानेर जोन का शिविर जोन कार्यालय के पीछे अंबेडकर सामुदायिक भवन में लगाया जाएगा। इसके अलावा मानसरोवर, मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व, हवामहल पश्चिम, विद्याधर नगर, सिविल लाइंस का शिविर उनके जोन कार्यालयों में लगाया जाएगा।





Conclusion:यह दस्तावेज लेकर आये-
अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर एवं जिला रसद अधिकारी प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि शिविर में आने वाले आवेदक को अपने साथ राशन कार्ड/ मूल निवास प्रमाण पत्र /मतदाता परिचय पत्र, आवेदक की एक फोटो पासपोर्ट साइज, आधार कार्ड की प्रति, चयन श्रेणी के साक्ष्य के दस्तावेज /कार्ड/ पेंशन स्वीकृति के आदेश की प्रति लानी होगी।

बाईट 1. शकीला, सिविल लाइन्स जोन के शिविर में आई महिला
2. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.