ETV Bharat / city

जयपुर: नो स्मोकिंग डे पर भी कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिगरेट पीते दिखे लोग - कोटपा एक्ट

बुधवार को नो स्मोकिंग डे के मौके पर ईटीवी भारत ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया, जहां कई लोग धूम्रपान करते दिखाई गए. जिला कलेक्टर ने इसपर सफाई दी और कहा कि स्मोकिंग को लेकर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है.

जयपुर की खबर, no smoking day
धूम्रपान करते लोग
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर. बुधवार को देशभर में नो स्मोकिंग डे मनाया गया. हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. जिसके माध्यम से दुनिया भर में लोगों को स्मोकिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, जिससे लोग स्मोकिंग छोड़े. इसके लिए कोई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

लेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिगरेट पीते नजर आए लोग

स्मोकिंग डे के मौके पर ईटीवी भारत ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया, जहां कई लोग धूम्रपान करते देखे गए. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भी इसकी धज्जियां उड़ती देखी गई. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गेट नंबर 1 के पास एक चाय की थड़ी है. जहां अक्सर भीड़ ज्यादा दिखाई देती है. यहां लोग खुले में धूम्रपान करते हुए दिखाई देते है.

कुछ लोग ऐसे भी थे, जो ईटीवी भारत की टीम को देखकर कैमरे से बचते नजर आए. इस जगह पर लोग अक्सर लंच के समय ज्यादा आते हैं और धूम्रपान करते है. हालांकि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शाखाओं में लोग धूम्रपान करते नहीं दिखे. परिसर के आसपास ऐसी कई दुकान है जहां तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि बिकते हैं. यहां से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों को बीड़ी, सिगरेट आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

इसपर जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि स्मोकिंग को लेकर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. हाल ही में कोटपा एक्ट की समीक्षा भी की गई है. उन्होंने कहा कि जयपुर को तंबाकू फ्री घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कई प्राधिकारी अलग-अलग बनाए हैं जो संस्थानों और सरकारी कार्यों में तंबाकू पीने वालों की जांच करते हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर लोगों को स्मोकिंग को लेकर जागरूक भी किया जाता है.

पढ़ें: जयपुर के ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में ठहरे मध्य प्रदेश के विधायक की बिगड़ी तबीयत, मौके पर बुलाई गई मेडिकल टीम

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत प्राधिकारी बनाये गए है, जिन्हें सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है. ये प्राधिकारी धूम्रपान करने वालों पर नियमों के तहत कार्रवाई भी करती है.

खौर, कलेक्टर भले ही सार्वजनिक स्थानों और दफ्तरों में धूम्रपान करने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्य करने की दुहाई दे रहे हैं. लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कोटपा एक्ट की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दी.

जयपुर. बुधवार को देशभर में नो स्मोकिंग डे मनाया गया. हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को नो स्मोकिंग डे मनाया जाता है. जिसके माध्यम से दुनिया भर में लोगों को स्मोकिंग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाता है, जिससे लोग स्मोकिंग छोड़े. इसके लिए कोई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं.

लेक्ट्रेट परिसर के बाहर सिगरेट पीते नजर आए लोग

स्मोकिंग डे के मौके पर ईटीवी भारत ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट का जायजा लिया, जहां कई लोग धूम्रपान करते देखे गए. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में भी इसकी धज्जियां उड़ती देखी गई. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में गेट नंबर 1 के पास एक चाय की थड़ी है. जहां अक्सर भीड़ ज्यादा दिखाई देती है. यहां लोग खुले में धूम्रपान करते हुए दिखाई देते है.

कुछ लोग ऐसे भी थे, जो ईटीवी भारत की टीम को देखकर कैमरे से बचते नजर आए. इस जगह पर लोग अक्सर लंच के समय ज्यादा आते हैं और धूम्रपान करते है. हालांकि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित शाखाओं में लोग धूम्रपान करते नहीं दिखे. परिसर के आसपास ऐसी कई दुकान है जहां तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि बिकते हैं. यहां से कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों और वहां आने वाले लोगों को बीड़ी, सिगरेट आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

इसपर जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि स्मोकिंग को लेकर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. हाल ही में कोटपा एक्ट की समीक्षा भी की गई है. उन्होंने कहा कि जयपुर को तंबाकू फ्री घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कई प्राधिकारी अलग-अलग बनाए हैं जो संस्थानों और सरकारी कार्यों में तंबाकू पीने वालों की जांच करते हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर लोगों को स्मोकिंग को लेकर जागरूक भी किया जाता है.

पढ़ें: जयपुर के ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में ठहरे मध्य प्रदेश के विधायक की बिगड़ी तबीयत, मौके पर बुलाई गई मेडिकल टीम

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोटपा एक्ट के तहत प्राधिकारी बनाये गए है, जिन्हें सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में धूम्रपान करने वालों पर कार्रवाई करने की शक्ति दी गई है. ये प्राधिकारी धूम्रपान करने वालों पर नियमों के तहत कार्रवाई भी करती है.

खौर, कलेक्टर भले ही सार्वजनिक स्थानों और दफ्तरों में धूम्रपान करने वालों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्य करने की दुहाई दे रहे हैं. लेकिन कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर कोटपा एक्ट की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.