ETV Bharat / city

आसमानी 'आफत' के बाद बेबस राजधानी की तस्वीरें... - Jaipur heavy rain

राजधानी में शुक्रवार को बारिश कहर बनकर बरसी. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकतें हैं कि लोग जमीन पर नहीं ऑटो रिक्शा की छत और बाइक के ऊपर चलने को मजबूर हैं. कुदरत की तबाही के आगे गुलाबी नगरी किस तरह बेबस हुई, खुद देखिये...

Jaipur heavy rain, जयपुर बारिश न्यूज
आफत के बाद बेबस राजधानी
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 8:27 PM IST

जयपुर. गुलाबी नगरी में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. शहर के परकोटे में तो मंजर और भी खतरनाक है, जहां आपने अमूमन तूफानी बरसात के बाद बारिश में बहने और जलभराव की खबरें देखी होंगी. लेकिन अब हम आपको ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें लोग गाड़ियों की छतों पर चलते हुए और बैठे हुए नजर आएंगे. जिसमें सिर्फ वाहनों की छत ही नजर आएगी और पूरी गाड़ियां जमींदोज होती दिखेंगी.

आफत के बाद बेबस राजधानी

दरअसल, जयपुर के दिल्ली रोड़ स्थित करीम नगर में आफत की बारिश के बाद का मंजर देख आप भौचक्के रह जाएंगे. अक्सर भयंकर बारिश के बाद घरों भारी में वाहनों के तैरने और घरों में पानी घुसने की तस्वीरें आपने देखी होंगी. लेकिन करीम नगर में लोग जमीन पर नहीं, बल्कि गाड़ियों की छतों पर चलते दिखे.

आपको शायद ये सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये शत-प्रतिशत सत्य है. क्योंकि जिस तरह जयपुर में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई. इससे हर कोई परेशान होता दिखा. साथ ही घर भी आधे जमीन में धंस चुके हैं.

पढ़ें- जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

वीडियो में भी आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह बारिश के बाद गाड़ियां और घर एकाएक धरती में समा गए. क्या लग्जरी कार, क्या ऑटो टैक्सी, क्या मोटरसाइकिलें, सब के सब जमींदोज हो गईं. यहां तक कि गाड़ियों के मालिक अपने वाहनों को जमीन को खोदकर निकालने में जुटे हैं.

वहीं, कई वाहन लापता भी हो गए हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोगों को ही नहीं पता वो खड़े किस जगह हैं, क्योंकि जिस जगह वो खड़े हैं. उसी के नीचे वाहन दबे हुए नजर आए. फिलहाल, जयपुर में स्थिति सामान्य बिल्कुल नहीं है तो वहीं सिविल डिफेंस की टीमों के अलावा भी लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं.

जयपुर. गुलाबी नगरी में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. शहर के परकोटे में तो मंजर और भी खतरनाक है, जहां आपने अमूमन तूफानी बरसात के बाद बारिश में बहने और जलभराव की खबरें देखी होंगी. लेकिन अब हम आपको ऐसी तस्वीरें दिखाएंगे जिसमें लोग गाड़ियों की छतों पर चलते हुए और बैठे हुए नजर आएंगे. जिसमें सिर्फ वाहनों की छत ही नजर आएगी और पूरी गाड़ियां जमींदोज होती दिखेंगी.

आफत के बाद बेबस राजधानी

दरअसल, जयपुर के दिल्ली रोड़ स्थित करीम नगर में आफत की बारिश के बाद का मंजर देख आप भौचक्के रह जाएंगे. अक्सर भयंकर बारिश के बाद घरों भारी में वाहनों के तैरने और घरों में पानी घुसने की तस्वीरें आपने देखी होंगी. लेकिन करीम नगर में लोग जमीन पर नहीं, बल्कि गाड़ियों की छतों पर चलते दिखे.

आपको शायद ये सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा, लेकिन ये शत-प्रतिशत सत्य है. क्योंकि जिस तरह जयपुर में शुक्रवार को रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई. इससे हर कोई परेशान होता दिखा. साथ ही घर भी आधे जमीन में धंस चुके हैं.

पढ़ें- जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर

वीडियो में भी आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह बारिश के बाद गाड़ियां और घर एकाएक धरती में समा गए. क्या लग्जरी कार, क्या ऑटो टैक्सी, क्या मोटरसाइकिलें, सब के सब जमींदोज हो गईं. यहां तक कि गाड़ियों के मालिक अपने वाहनों को जमीन को खोदकर निकालने में जुटे हैं.

वहीं, कई वाहन लापता भी हो गए हैं. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोगों को ही नहीं पता वो खड़े किस जगह हैं, क्योंकि जिस जगह वो खड़े हैं. उसी के नीचे वाहन दबे हुए नजर आए. फिलहाल, जयपुर में स्थिति सामान्य बिल्कुल नहीं है तो वहीं सिविल डिफेंस की टीमों के अलावा भी लोग एक दूसरे की मदद करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.