ETV Bharat / city

दिल्ली में छुपकर बैठने से कोई बचेगा नहीं, जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा : डोटासरा - बीवीजी घूसकांड

राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) की किताब को लेकर जो विवाद चल रहा है, उस विवाद को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए 'नो कमेंट' कह दिया है. लेकिन आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला करने से वह नहीं चूके.

political crisis in rajasthan
गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 2:00 PM IST

जयपुर. गोविंद डोटासरा (PCC Chief) ने 30 जून को खुद अपनी ही सरकार से यह मांग की थी कि निंबाराम (RSS regional campaign Nimbaram) को गिरफ्तार किया जाए. उसके बावजूद भी 5 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डोटासरा का संघ और शेखावत पर निशाना...

आज यानी सोमवार को जब गोविंद डोटासरा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर यह कह दिया कि निंबाराम कितने दिन छुपकर दिल्ली में बैठेंगे. डोटासरा ने कहा कि केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर निंबाराम सुप्रीम कोर्ट में जाने की सोच रहे हैं, तो वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) भी राजस्थान में अपना सैंपल देने नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें : RSS प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भड़की भाजपा, गहलोत सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

पढ़ें : कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

पढ़ें : संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि चाहे गजेंद्र सिंह शेखावत हों या फिर निंबाराम, कितने दिन तक बचेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाक-साफ है और उसने कुछ नहीं किया है तो उसे स्वयं आकर ही यह बात बतानी चाहिए और इन्वेस्टिगेशन के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर कोई छुपकर बैठेगा तो ऐसा नहीं है कि कानून अपना काम करने से रुक जाएगा. कानून बदला नहीं जा सकता है. जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा, चाहे इसमें देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं.

चंदे का धंधा करती है RSS

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने RSS पर चंदे का धंधा करने का भी आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा की आर एस एस और भाजपा मंदिर के नाम पर जो चंदा इकट्ठा कर रही है उस चंदे का भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा से पूछा कि पूरे देश में वह कहां से कार्यालयों की जमीन खरीदने के लिए पैसा ला रहे हैं. डोटासरा ने आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के तो 25% लोगों को आज तक राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए चंदे की रसीद नहीं दी गई.

जयपुर. गोविंद डोटासरा (PCC Chief) ने 30 जून को खुद अपनी ही सरकार से यह मांग की थी कि निंबाराम (RSS regional campaign Nimbaram) को गिरफ्तार किया जाए. उसके बावजूद भी 5 दिन गुजर जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डोटासरा का संघ और शेखावत पर निशाना...

आज यानी सोमवार को जब गोविंद डोटासरा से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर यह कह दिया कि निंबाराम कितने दिन छुपकर दिल्ली में बैठेंगे. डोटासरा ने कहा कि केंद्र के नेताओं के साथ मिलकर निंबाराम सुप्रीम कोर्ट में जाने की सोच रहे हैं, तो वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) भी राजस्थान में अपना सैंपल देने नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें : RSS प्रचारक निंबाराम के खिलाफ मामला दर्ज करने पर भड़की भाजपा, गहलोत सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

पढ़ें : कोर्ट में सुनवाई से पहले वायरल हो रहा राजाराम गुर्जर का ऑडियो-वीडियो, एक वीडियो में नजर आए कथित संघ प्रचारक निंबाराम

पढ़ें : संघ और भाजपा में भ्रष्टाचार हावी, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक को गिरफ्तार करे सरकार: डोटासरा

डोटासरा ने कहा कि चाहे गजेंद्र सिंह शेखावत हों या फिर निंबाराम, कितने दिन तक बचेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई पाक-साफ है और उसने कुछ नहीं किया है तो उसे स्वयं आकर ही यह बात बतानी चाहिए और इन्वेस्टिगेशन के लिए तैयार रहना चाहिए. अगर कोई छुपकर बैठेगा तो ऐसा नहीं है कि कानून अपना काम करने से रुक जाएगा. कानून बदला नहीं जा सकता है. जो दोषी है उसे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा, चाहे इसमें देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं.

चंदे का धंधा करती है RSS

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने RSS पर चंदे का धंधा करने का भी आरोप लगाया. डोटासरा ने कहा की आर एस एस और भाजपा मंदिर के नाम पर जो चंदा इकट्ठा कर रही है उस चंदे का भी हिसाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा से पूछा कि पूरे देश में वह कहां से कार्यालयों की जमीन खरीदने के लिए पैसा ला रहे हैं. डोटासरा ने आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के तो 25% लोगों को आज तक राम मंदिर निर्माण के लिए दिए गए चंदे की रसीद नहीं दी गई.

Last Updated : Jul 5, 2021, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.