जयपुर. राजस्थान पटवार संघ ने ग्रेड पे 3600 को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक और जहां प्रदेश के पटवारी अनलॉक के बाद फिर से आंदोलन की राह पर हैं तो वहीं राज्य सरकार भी उनकी मांगों को सिरे से खारिज कर रही है. अपनी मांगों के समर्थन में शुक्रवार को प्रदेश के पटवारियों ने ट्विटर पर अभियान चला रखा है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राहुल गांधी को ट्वीट कर ग्रेड पे 3600 देने की गुहार लगाई.
ग्रेड पे 3600 सहित अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के पटवारी 19 महीने से लगातार संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी नहीं सुन रही है. सरकार से कई दौर की वार्ता होने के बावजूद कहीं न कहीं बात अटक रही है. राजस्थान पटवार संघ का आरोप है कि राज्य सरकार वार्ता तो करती है लेकिन मुख्य मुद्दों से हटकर बात करना चाहती है.
पढ़ें: आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं पटवारी, प्रदेश में कार्य बहिष्कार का ले सकते हैं निर्णय
4 जुलाई तक का अल्टीमेटम
15 फरवरी से शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया था जिसमें प्रदेश के लगभग सभी पटवारियों ने हिस्सा लिया था और सरकार से मांग पूर्ति के लिए गुहार भी लगाई गई थी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था लेकिन फिर राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले प्रदेश के पटवारी आंदोलन की राह पर हैं और सरकार को 4 जुलाई तक का अल्टीमेटम भी दिया है.
पढ़ें: नागौर में पानी की समस्या को लेकर 14 बार प्रदर्शन, 7 बैठकें... अब जिला परिषद ने बुलाई बैठक
3600 ग्रेड पे देने की मांग
शुक्रवार को प्रदेश के पटवारियों ने ट्विटर पर अभियान चलाकर मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई है. पटवारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मुख्यमंत्री कार्यालय और राहुल गांधी को ट्वीट कर 3600 ग्रेड पे देने की मांग की है. पटवारियों ने 'काम रोको शौक नहीं मजबूरी है, लगता है आर-पार की लड़ाई जरूरी है' ट्वीट किया है. ट्वीट के जरिए राज्य सरकार को आर-पार की लड़ाई की चेतावनी देते हुए पूर्ण कार्य बहिष्कार की भी चेतावनी दी गयी.
ट्वीट कर लगाई सरकार से गुहार
प्रदेश के पटवारियों का यह अभियान सुबह दस बजे शुरू हुआ और शाम 4:00 बजे तक चला. इस दौरान पटवारियों ने ट्वीट और रिट्वीट कर सरकार से गुहार लगाई. प्रदेश के पटवारियों ने 5 हजार अतिरिक्त पटवार मंडलों का बहिष्कार पहले से किया हुआ है. पटवारियों के बहिष्कार से किसान, आम आदमी विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान पटवार संघ ने सरकार को 4 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है. उसके बाद वे प्रदेश भर में पूर्ण कार्य बहिष्कार का निर्णय लेंगे.