जयपुर. RUHS हॉस्पीटल में चिकित्सा व्यवस्था की बदहाली देखने को मिल रही है. जिसको लेकर मरीजों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. मरीजों के प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एक तरफ राजस्थान में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं दूसरी ओर लचर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में सामने आया है. जहां अस्पताल में भर्ती मरीज और परिजनों के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बकायदा मरीज हॉस्पिटल परिसर में ही नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1166 नए मामले आए सामने, 13 की मौत
प्रदेश के सबसे बड़े आरयूएचएस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों ने हंगामा किया. जहां भोजन में लेटलतीफी और कुछ को भोजन नहीं मिलने की शिकायत को लेकर मरीजों में आक्रोश दिखा. व्यवस्थाओं से खफा कोरोना के मरीज और अन्य लोगों ने जोरदार हंगामा कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही सफेद पेपर पर स्लोगन लिखकर अपना विरोध दर्ज करवाया. इस दौरान वहां मौजूद कोविड-19 के मरीजों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: मानसूनी बारिश के साथ बढ़ेगा कोरोना का खतरा
हालांकि, बाद में RUHS अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और अपना तर्क देकर सभी मरीजों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ परिजन दबाव बनाने के लिए वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं. बता दें कि इसी हॉस्पिटल में एक करीब एक महीने पहले कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल की दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर जान दे दी थी.