जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले उसके लिए निरंतर प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा कोचों में अस्थाई रूप से बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में रेलवे प्रशासन द्वारा अपग्रेडेशन कार्य हेतु खातीपुरा खंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 212 (राजीव गांधी नगर से इंदिरा गांधी नगर खातीपुरा की ओर जाने वाला) बुदवार को बंद रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार अपग्रेडेशन कार्य हेतु कल 11 दिसंबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खातीपुरा जगतपुरा खंड के मध्य स्थित समापन फाटक संख्या पर कार्य किया जाएगा. जिसके चलते यह पाठक बंद रहेगा. ऐसे में यात्रियों को तो परेशानी होगी लेकिन आने वाले समय में रेल प्रशासन द्वारा नई तकनीक से फाटक को लगाया जा रहा है.
पढ़ेंः जयपुरः 10 दिसंबर को खातीपुरा कानोता रेलखंड के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 211 रहेगा बंद
बता दें कि कम समय रहते ही फाटक खुल जाया करेगा और फाटक पार करते समय आती है. वह जो समय वहां पर खराब होता था वह है आगे नहीं हुआ करेगा, साथ ही फाटक बंद रहने की वजह से जयपुर से आगरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के समय में भी लेटलतीफी देखी जाएगी, वहीं ट्रैफिक भी बाधित रहेगा. ऐसे में ट्रैफिक को दूसरे रास्ते के जरिए से भी निकाला जाएगा.