जयपुर. अनलॉक के बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एयर ट्रांसपोर्ट बबल के तहत अंतरराष्ट्रीय यात्री भी अब जयपुर एयरपोर्ट से ट्रैवल कर रहे हैं. नवंबर महीने में अनलॉक के बाद सबसे ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की. नवंबर में 158198 देशी और विदेशी यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा की है.
कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसका असर हवाई सेवा पर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अब स्थितियां पहले की तुलना में ठीक हो रही हैं. हालांकि अभी केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा रखी है, लेकिन एयर ट्रांसपोर्ट बबल और वंदे भारत मिशन के तहत अभी भी कई लोग विदेश आ जा रहे हैं.
एयर ट्रैवल की तरफ बढ़ रहा है रुझान...
जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार नवंबर में 141721 घरेलू यात्रियों ने यात्रा की है. जयपुर एयरपोर्ट पर 871 फ्लाइट्स आई और 870 फ्लाइट्स ने यहां से उड़ान भरी. यात्रियों की संख्या की बात की जाए तो 73727 यात्री नवंबर में आए और 67994 यात्रियों ने यहां से उड़ान भरी. इससे साफ है कि घरेलू यात्रियों का अब एयर ट्रैवल की तरफ धीरे-धीरे रुझान फिर से बढ़ने लगा है. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक इस सीजन में यात्री भार में और भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
इंटरनेशनल यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी...
जयपुर एयरपोर्ट पर नवंबर महीने में 16477 इंटरनेशनल यात्रियों का आवागमन हुआ है. वहीं, 74 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ तो 67 फ्लाइट्स ने इंटरनेशनल उड़ानें भरी. नवंबर में 9963 इंटरनेशनल यात्री जयपुर आए और 6514 यात्री जयपुर से विदेश भी गए.