जयपुर. राजधानी जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिसके साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के करीब 56 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें: जयपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 9 वाहन जब्त, अब तक 1.67 करोड़ रुपए का वसूला जुर्माना
इन इलाकों में लगाया गया कर्फ्यू
विद्याधर नगर थाना इलाके में शंकर कॉलोनी स्थित मकान नंबर पर 58 व 76 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 67 व 69 तक, सेक्टर 8 स्थित मकान नंबर डीएल10 व मकान नंबर डीएल-11 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर डीएल 23 व ईई 17 तक, नाहरगढ़ थाना इलाके में माउंट रोड पर नरसिंह देव की बगीची स्थित मकान नंबर 102 से मकान नंबर 104 व मकान नंबर 105 से मकान नंबर 109 तक, गलता गेट थाना इलाके में ऋषि गालव नगर स्थित गली नंबर 6 के प्रारंभ से लेकर गली के मध्य स्थित पानी की टंकी तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
भट्टा बस्ती थाना इलाके में शिवाजी नगर में मकान नंबर 227 से मकान नंबर 907 व मकान नंबर 166 से मकान नंबर 180 तक, आमेर थाना इलाके में रहमत कॉलोनी नाई की थड़ी स्थित चौहान मीट हाउस 60 फीट रोड से रहमत कॉलोनी के नुक्कड़ तक, ब्रह्मपुरी थाना इलाके में लक्ष्मी नगर मंगोडी वालो की बगीची स्थित मकान नंबर 271 से मकान नंबर 290 तक, आत्रेय फार्म गुर्जर घाटी में मकान नंबर 61 से मकान नंबर 80 तक, न्यू इंदिरा कॉलोनी जल महल के सामने मकान नंबर 9/161 से मकान नंबर 9 /180 तक, इंद्रपुरी कॉलोनी में मकान नंबर 101 से मकान नंबर 120 तक, माउंट रोड कागदीवाड़ा में मकान नंबर 56 से मकान नंबर 80 तक और कैलाशपुरी में मकान नंबर 56 से मकान नंबर 80 तक, सुभाष चौक थाना इलाके में कंवर नगर स्थित मकान नंबर 22 से उत्तर में नगर परिषद कॉलोनी नुक्कड़ तक, पश्चिम में मकान नंबर 25 तक दक्षिण में मकान नंबर 20 तक और पूरब में गेट नंबर 12 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना संकट की भेंट चढ़ा रक्षाबंधन का त्योहार, बाजारों से रौनक गायब
सोडाला थाना इलाके में लक्ष्मी नगर के प्लॉट नंबर 4 से प्लॉट नंबर 7 तक और प्लाट नंबर 64 से प्लाट नंबर 68 तक, सोडाला थाना इलाके में पथ नंबर 5 जमुना नगर के प्लॉट नंबर बी-23 से प्लॉट नंबर बी-25 तक और प्लॉट नंबर बी-26 से प्लाट नंबर बी-29 तक, मुहाना थाना इलाके में राधे होमस अपार्टमेंट कृष्णा सरोवर पत्रकार कॉलोनी के सभी फ्लैटों, मुहाना थाना इलाके में सी ब्लॉक लग्जुरिया रेजिडेंसी, मुहाना थाना इलाके में बी ब्लॉक दादू दयाल नगर में बालाजी सब्जी की दुकान के कॉर्नर से मकान नंबर बी-11 के कॉर्नर तक की गली के दोनों तरफ के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू
मुहाना थाना इलाके में टॉपाज ए- ब्लॉक अरबाना ज्वेलर्स रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र, सोडाला थाना इलाके में सुशील पुरा के प्लॉट नंबर 51 से प्लॉट नंबर 53 और प्लॉट नंबर 29 से प्लॉट नंबर 30 तक, महेश नगर थाना इलाके में मकान नंबर 105 गोवर्धन कॉलोनी से मकान नंबर डी- 27 राम नगर विस्तार तक, मकान नंबर 104 गोवर्धन कॉलोनी से मकान नंबर डी-21 राम नगर विस्तार तक, राम नगर विस्तार के मकान नंबर डी- 9 से मकान नंबर डी-11 तक और मकान नंबर डी-14 से मकान नंबर डी- 15 तक, महेश नगर थाना इलाके में विश्वनगर न्यू सांगानेर रोड के मकान नंबर 15 से मकान नंबर 17 और मकान नंबर 46ए से मकान नंबर 47 तक, महेश नगर थाना इलाके में वारेन स्कूल जानकी विहार जैतपुरी की बिल्डिंग से मकान नंबर 27 तक और जानकी विहार जेतपुरी के मकान नंबर 18 से मकान नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.
पढ़ें: कोटा में RAC के 7 जवान कोरोना संक्रमित, 46 नए मामले आए सामने
जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, आमेर, संजय सर्किल, जालूपुरा, विद्याधर नगर, लाल कोठी, गांधीनगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, बगरू, हरमाड़ा, मुहाना, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, महेश नगर, चाकसू, श्याम नगर, तूंगा, महिंद्रा सेज और ज्योति नगर थाना समेत करीब 56 थाना इलाके के चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है.