ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 53 थाना इलाकों के 414 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - 414 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. ताकि कोरोना के संक्रमण को फेलने से रोका जा सके.

जयपुर समाचार, jaipur news
53 थाना इलाकों के 414 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 4:23 AM IST

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, भांकरोटा, मुहाना और शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, मुहाना और महेश नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर ए-433 में मकान नंबर ए-468 तक, अंबाबाड़ी स्थित मकान नंबर सी-23ए व सी-31 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से मकान नंबर सी-28 व सी-63 तक, विजय विहार कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-24 व सी-32 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से मकान नंबर डी9 व 11 तक, सेक्टर चार स्थित मकान नंबर 4/16 से मकान नंबर 4/25 तक और जगदंबा कॉलोनी ढ़हर का बालाजी स्थित मकान नंबर 59 व मकान नंबर 80 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 71 व 91ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.

इसकी क्रम में जेपी कॉलोनी स्थित मकान नंबर बी-121 व मकान नंबर सी-19 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-150 में मकान नंबर सी-20, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर बी-397 व बी-469 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी- 432 में बी-505 तक और जगदंबा कॉलोनी नयाखेड़ा स्थित मकान नंबर ई-5 व ई-34 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर ई-7ए व ई-18 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक

वहीं, झोटवाड़ा थाना इलाके में खिरनी फाटक स्थित जेडीए कॉलोनी के मकान नंबर 12 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में महापुरा स्थित महिमा निर्वाणा के एफ-ब्लॉक 13वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1301 से 1304 तक कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में दादूदयाल नगर के मकान नंबर 72बी और दादूदयाल नगर में निर्मित फ्लैटों के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के आईरस ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में सीताराम नगर कच्ची बस्ती के मकान नंबर 326 से मकान नंबर 328 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में संजय कॉलोनी नेहरु नगर स्थित मकान नंबर ए-1 से मकान नंबर ए-7 तक और मकान नंबर ई-88 से मकान नंबर ई-93 तक कर्फ्यू हटाया गया है. साथ ही विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर छह स्थित मकान नंबर 6/ 329 और 6/ 389 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 6/337 व 6/382 तक, सेक्टर 7 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में और सिटी स्टार बिल्डिंग के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं, मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के सनफ्लावर व रोज ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में सन्नी एनक्लेव धोलाई के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर 80 से मकान नंबर 92 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पटेल नगर के मकान नंबर 91 से मकान नंबर 123 तक के संपूर्ण क्षेत्र और कृष्णा नगर के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अशोक विहार विस्तार के मकान नंबर 130ए से मकान नंबर 130-डी तक और मकान नंबर 131 से मकान नंबर 132 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इंदिरा रसोई योजना पर बोला जुबानी हमला

जयपुर शहर के 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। 53 थाना इलाकों में करीब 414 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है और मुख्य मार्गों को बंद किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर के रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, और चाकसू थाना समेत 53 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. राजधानी के विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, भांकरोटा, मुहाना और शिप्रा पथ थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं शास्त्री नगर, विद्याधर नगर, मुहाना और महेश नगर थाना इलाके में चिन्हित स्थान से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू

राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर ए-433 में मकान नंबर ए-468 तक, अंबाबाड़ी स्थित मकान नंबर सी-23ए व सी-31 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से मकान नंबर सी-28 व सी-63 तक, विजय विहार कॉलोनी स्थित मकान नंबर सी-24 व सी-32 के मध्य से आरंभ होने वाली गली से मकान नंबर डी9 व 11 तक, सेक्टर चार स्थित मकान नंबर 4/16 से मकान नंबर 4/25 तक और जगदंबा कॉलोनी ढ़हर का बालाजी स्थित मकान नंबर 59 व मकान नंबर 80 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 71 व 91ए तक कर्फ्यू लगाया गया है.

इसकी क्रम में जेपी कॉलोनी स्थित मकान नंबर बी-121 व मकान नंबर सी-19 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी-150 में मकान नंबर सी-20, पुराना विद्याधर नगर स्थित मकान नंबर बी-397 व बी-469 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर बी- 432 में बी-505 तक और जगदंबा कॉलोनी नयाखेड़ा स्थित मकान नंबर ई-5 व ई-34 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर ई-7ए व ई-18 तक कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें- जयपुर: 31 अगस्त को VC के जरिए होगी रेलवे के जोनल स्तर की सलाहकार समिति की बैठक

वहीं, झोटवाड़ा थाना इलाके में खिरनी फाटक स्थित जेडीए कॉलोनी के मकान नंबर 12 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. भांकरोटा थाना इलाके में महापुरा स्थित महिमा निर्वाणा के एफ-ब्लॉक 13वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1301 से 1304 तक कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में दादूदयाल नगर के मकान नंबर 72बी और दादूदयाल नगर में निर्मित फ्लैटों के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के आईरस ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. शिप्रा पथ थाना इलाके में सीताराम नगर कच्ची बस्ती के मकान नंबर 326 से मकान नंबर 328 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू

राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में संजय कॉलोनी नेहरु नगर स्थित मकान नंबर ए-1 से मकान नंबर ए-7 तक और मकान नंबर ई-88 से मकान नंबर ई-93 तक कर्फ्यू हटाया गया है. साथ ही विद्याधर नगर थाना इलाके में सेक्टर छह स्थित मकान नंबर 6/ 329 और 6/ 389 के मध्य से आरंभ होने वाली गली में मकान नंबर 6/337 व 6/382 तक, सेक्टर 7 स्थित जलवायु विहार कॉलोनी के संपूर्ण क्षेत्र में और सिटी स्टार बिल्डिंग के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं, मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा सिटी के सनफ्लावर व रोज ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में सन्नी एनक्लेव धोलाई के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी के मकान नंबर 80 से मकान नंबर 92 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में पटेल नगर के मकान नंबर 91 से मकान नंबर 123 तक के संपूर्ण क्षेत्र और कृष्णा नगर के क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अशोक विहार विस्तार के मकान नंबर 130ए से मकान नंबर 130-डी तक और मकान नंबर 131 से मकान नंबर 132 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

पढ़ें- वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इंदिरा रसोई योजना पर बोला जुबानी हमला

जयपुर शहर के 53 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है। 53 थाना इलाकों में करीब 414 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है और मुख्य मार्गों को बंद किया गया है. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर के रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, और चाकसू थाना समेत 53 थाना इलाको के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के माध्यम से लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.