ETV Bharat / city

हॉर्स ट्रेडिंग करने वाले फैला रहे झूठी अफवाह: गहलोत के मंत्री - Rajasthan political crisis

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम के बीच अब कांग्रेस विधायकों ने जैसलमेर में डेरा डाल रखा है. जिसे लेकर लगातार बीजेपी आरोप लगा रही है कि सरकार ने विधायकों को जैसलमेर में नजरबंद कर रखा है. इस मामले को लेकर उद्योग मंत्री और ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ये सब अफवाह है.

Rajasthan political crisis, Statement of energy minister
बीडी कल्ला और परसादी लाल मीणा का बयान
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:28 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम गहलोत के समर्थित विधायक जैसलमेर में हैं. लेकिन विधायकों को जैसलमेर में नजरबंद करने के आरोप बीजेपी लगाती रही है. इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने. दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि ये अफवाह और गलत जानकारी वही लोग फैला रहे हैं, जो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.

बीडी कल्ला का बयान

मंत्रियों ने कहा कि जैसलमेर में सभी विधायक अपनी मर्जी और मन से रुके हैं. किसी तरह की कोई पाबंदी उन पर नहीं है. विधायकों के कमरे में जाने या पूछ कर बाहर आने जैसी बातें मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग में लिप्त लोगों ने यह बातें फैलाई हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को सचिवालय में विभाग के कामकाज की समीक्षा को लेकर बैठक की.

परसादी लाल मीणा का बयान

इस दौरान उन्होंने बताया कि उद्योगों को राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट में तैयार हो गया है और उस पर काम किया जा रहा है. इस दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो लोग सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं, वह इस तरह से झूठी अफवाह फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: वसुंधरा राजे का कोई विकल्प नहीं, मुझे पार्टी में भी वो लाई और प्रदेश मंत्री भी बनवाया: दीया कुमारी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं, किसी में कोई भी विरोधाभास नहीं है. मंत्री ने कहा कि सरकार के पास 103 का पूरा बहुमत है, जो आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि पूरे बहुमत के साथ राज्यपाल के समक्ष में सभी विधायक उपस्थित हुए थे. इसलिए सरकार के पास में अल्पमत वाली कोई बात नहीं है.

जैसलमेर से सचिवालय पहुंचे जल मंत्री ने कहा कि विधायकों को नजरबंद करने की कोई बात नहीं है. यह सब निराधार है, लोग अपनी मर्जी से बाहर निकल रहे हैं, इजाजत की जरूरत नहीं है. जिम में विधायक वर्कआउट कर रहे हैं.

जयपुर. प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच सीएम गहलोत के समर्थित विधायक जैसलमेर में हैं. लेकिन विधायकों को जैसलमेर में नजरबंद करने के आरोप बीजेपी लगाती रही है. इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने. दोनों ही मंत्रियों ने कहा कि ये अफवाह और गलत जानकारी वही लोग फैला रहे हैं, जो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं.

बीडी कल्ला का बयान

मंत्रियों ने कहा कि जैसलमेर में सभी विधायक अपनी मर्जी और मन से रुके हैं. किसी तरह की कोई पाबंदी उन पर नहीं है. विधायकों के कमरे में जाने या पूछ कर बाहर आने जैसी बातें मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग में लिप्त लोगों ने यह बातें फैलाई हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने मंगलवार को सचिवालय में विभाग के कामकाज की समीक्षा को लेकर बैठक की.

परसादी लाल मीणा का बयान

इस दौरान उन्होंने बताया कि उद्योगों को राहत देने का प्रस्ताव कैबिनेट में तैयार हो गया है और उस पर काम किया जा रहा है. इस दौरान परसादी लाल मीणा ने कहा कि जो लोग सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं, वह इस तरह से झूठी अफवाह फैलाकर भ्रम पैदा कर रहे हैं.

पढ़ें- Exclusive: वसुंधरा राजे का कोई विकल्प नहीं, मुझे पार्टी में भी वो लाई और प्रदेश मंत्री भी बनवाया: दीया कुमारी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एक साथ हैं, किसी में कोई भी विरोधाभास नहीं है. मंत्री ने कहा कि सरकार के पास 103 का पूरा बहुमत है, जो आने वाले विधानसभा सत्र के दौरान सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि पूरे बहुमत के साथ राज्यपाल के समक्ष में सभी विधायक उपस्थित हुए थे. इसलिए सरकार के पास में अल्पमत वाली कोई बात नहीं है.

जैसलमेर से सचिवालय पहुंचे जल मंत्री ने कहा कि विधायकों को नजरबंद करने की कोई बात नहीं है. यह सब निराधार है, लोग अपनी मर्जी से बाहर निकल रहे हैं, इजाजत की जरूरत नहीं है. जिम में विधायक वर्कआउट कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.