ETV Bharat / city

जातिवादी नेताओं के दबाव में आ रहा 127वां संशोधन बिल, गरीब-पिछड़े को नुकसान होगा - पाराशर नारायण - Maratha Movement

केंद्र सरकार (central government) 127वां संशोधन बिल (127th Amendment Bill) लेकर आ रही है. इस बिल के पास होने के बाद राज्य सरकार (State government) को ओबीसी वर्ग (OBC Category) में जातियों (Casts) को जोड़ने और हटाने का अधिकार मिल जाएगा. इस बिल के पास होने और कानून का रूप लेने के बाद क्या आरक्षण (Reservation) का मूल उद्देश्य पूरा होगा. इस पर ईटीवी भारत से खास बात की आरक्षण विशेषज्ञ और समता आंदोलन के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने...

ओबीसी आरक्षण को लेकर 127वां संशोधन बिल
ओबीसी आरक्षण को लेकर 127वां संशोधन बिल
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:19 PM IST

जयपुर. आरक्षण विशेषज्ञ और समता आंदोलन के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा (Parashar Narayan Sharma)ने कहा कि इस बिल को जातिवादी राजनेताओं (casteist leaders) के दबाव में लाया जा रहा है. इससे प्रभावशाली जातियों का दबाव बढ़ेगा और आरक्षण की लूट मचेगी. इससे मूल रूप से जरूरतमंद गरीब, पिछड़े को लाभ नहीं मिलेगा. राज्य सरकारें प्रभावशाली जातियों के दबाव में आ जाएंगी.

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 2018 को 102वां संविधान संशोधन कर पूरे देश में ओबीसी में जातियों को जोड़ने और हटाने की शक्तियां जो राज्य सरकार से पास थीं वो उनसे हटाकर संसद (Parliament) के पास चली गई थी. इस बिल के बाद उसमें तय कर दिया गया था कि संविधान संशोधन (constitutional amendment) के द्वारा ही ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) में छेड़छाड़ हो सकती है.

आरक्षण विशेषज्ञ पाराशर नारायण शर्मा से खास बातचीत (भाग-1)

राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ रिकमेंड करेगी. उस रिकमेंड पर एनसीबी (NCB) को एग्जामिन करना होता था. एनसीबी इसका अध्ययन करने के बाद में उसको अप्रूव करती और उसके बाद सदन में इसे पेश किया जाता है. इसके बाद ही उस पर कोई निर्णय होता था. राष्ट्रपति (President) उसका अनुमोदन करते थे.

हालांकि 2018 के बाद से लेकर अब तक एक भी जाति को न ओबीसी में जोड़ा गया और न हटाया गया. लेकिन पिछले दिनों मराठा आंदोलन (Maratha Movement) के वक्त महाराष्ट्र में इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी याचिका लगी. जिसमें कोर्ट ने साफ़ किया था कि 2018 के विधेयक के बाद राज्य सरकार को किसी जाति को ओबीसी में जोड़ने और हटाने का अधिकार नहीं है.

पढ़ें- मोदी सरकार आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा क्यों नहीं कर रही, सुनिए संसद में दिया गया जवाब

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कह दिया था कि 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण भी नहीं दिया जा सकता. पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसला आया उसके बाद जातिवादी राजनीति करने वालों का दबाव लगातार बढने लगा और उसी दबाव के बीच केंद्र सरकार ने अब नया 127वां संशोधन बिल सदन में रखा है. उसमें राज्य सरकारों को यह अधिकार दिए जा रहे हैं कि वह ओबीसी वर्ग में किसी भी जाति को जोड़ सकती है या हटा सकती है. इससे मूल रूप से जो जरूरतमंद, गरीब, पिछड़ी जातियां हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.

आरक्षण विशेषज्ञ पाराशर नारायण शर्मा से खास बातचीत (भाग-2)

जातिवादी राजनेताओं का दबाव बढ़ेगा

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि सरकार एक बार फिर प्रभावशाली जातियों के दबाव में आई. जहां एक जाति का प्रभाव होगा वह जाति सरकार के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब होगी. 102वें विधेयक में यही प्रावधान किए गए थे. संसद ही सब कुछ तय करेगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जातिगत आधार पर दबाव में आकर राज्य सरकार के जरिए अनुशंसा करवा लेती थीं. लेकिन संसद यह दबाव काम में नहीं ले सकती थी.

अब जब यह अधिकार राज्य सरकार के पास चले जाएंगे तो एक बार फिर दबंग और प्रभावशाली जातियां सरकार को अपने प्रभाव में ले लेंगी. इससे जो जरूरतमंद जातियां हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. यह बिल जातिवादी राजनीति को बढ़ावा देने वाला बिल है. यह केंद्र सरकार का जातिवादी राजनीति करने वालों के सामने समर्पण है.

पढ़ें- OBC List : ओवैसी का केंद्र से तीखा सवाल, मुसलमान आरक्षण से वंचित क्यों ?

कुल मिलाकर अमीर, संपन्न और जातिवादी लोग आरक्षण का लाभ ले लेते हैं. गरीब पिछड़ा वर्ग हमेशा पिछड़ा ही रहता है. 2018 में जब यह व्यवस्था कर दी गई थी तो इसकी मंशा यही थी कि सभी को इसका लाभ मिले.

कुछ जातियों का कुछ राज्यों में प्रभाव

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि अलग-अलग जाति का अलग-अलग राज्य में प्रभाव है. जाट समाज का प्रभाव हरियाणा और राजस्थान में है. मराठा महाराष्ट्र प्रभाव रखते हैं. यादव बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखते हैं. इन जातियों का प्रभाव कुछ राज्यों तक सीमित है ऐसे में संसद इन जातियों के दबाव में नहीं आती. लेकिन राज्य में ये जातियां सरकार पर दबाव बना सकती हैं.

केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2018 को अच्छी पहल की थी. तब राज्य सरकारों से ओबीसी में जातियों को शामिल करने के अधिकार लिए गये थे. लेकिन एक बार फिर केंद्र सरकार इन जातिगत राजनेताओं के दबाव में आकर यह कानून ला रही है.

पढ़ें- फिर सुलगने लगी है MBC आरक्षण की आग, इस बार नाराजगी कांग्रेस से नहीं मोदी सरकार से : विजय बैंसला

इसे भी गलत तरीके से प्रचारित किया जाएगा

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि सब इस बात को समझ रहे हैं कि सरकार ओबीसी विधेयक में जो संशोधन करने जा रही है उससे सिर्फ और सिर्फ कुछ जातियों को लाभ मिलेगा. वह भी उन्हें ही लाभ मिलेगा जो पहले से सम्पन्न हैं. लेकिन इसको इस तरह से प्रसारित किया जाएगा जैसे बहुत बड़ा फायदा गरीब पिछड़े वर्ग को दिया जा रहा है.

कोई भी पार्टी अपना वोट बैंक खराब नहीं करना चाहती. इसलिए इस बिल का विरोध भी नहीं कर रही है. जबकि इसका विरोध होना चाहिए था. आरक्षण का जो मूल उद्देश्य था वह इस बिल के पास होने के बाद पूरी तरह खंडित हो जाएगा. क्योंकि यह अपात्र लोगों को दिया जाएगा. इसमें ऐसा लगता है जैसे कोई लूट मची हुई है. आरक्षण देने से सिर्फ जातिवादी राजनीति बढ़ेगी और इसका कोई लाभ नहीं होगा. आरक्षण का विरोध अब और ज्यादा बढ़ेगा.

जयपुर. आरक्षण विशेषज्ञ और समता आंदोलन के अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा (Parashar Narayan Sharma)ने कहा कि इस बिल को जातिवादी राजनेताओं (casteist leaders) के दबाव में लाया जा रहा है. इससे प्रभावशाली जातियों का दबाव बढ़ेगा और आरक्षण की लूट मचेगी. इससे मूल रूप से जरूरतमंद गरीब, पिछड़े को लाभ नहीं मिलेगा. राज्य सरकारें प्रभावशाली जातियों के दबाव में आ जाएंगी.

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 2018 को 102वां संविधान संशोधन कर पूरे देश में ओबीसी में जातियों को जोड़ने और हटाने की शक्तियां जो राज्य सरकार से पास थीं वो उनसे हटाकर संसद (Parliament) के पास चली गई थी. इस बिल के बाद उसमें तय कर दिया गया था कि संविधान संशोधन (constitutional amendment) के द्वारा ही ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) में छेड़छाड़ हो सकती है.

आरक्षण विशेषज्ञ पाराशर नारायण शर्मा से खास बातचीत (भाग-1)

राज्य सरकार सिर्फ और सिर्फ रिकमेंड करेगी. उस रिकमेंड पर एनसीबी (NCB) को एग्जामिन करना होता था. एनसीबी इसका अध्ययन करने के बाद में उसको अप्रूव करती और उसके बाद सदन में इसे पेश किया जाता है. इसके बाद ही उस पर कोई निर्णय होता था. राष्ट्रपति (President) उसका अनुमोदन करते थे.

हालांकि 2018 के बाद से लेकर अब तक एक भी जाति को न ओबीसी में जोड़ा गया और न हटाया गया. लेकिन पिछले दिनों मराठा आंदोलन (Maratha Movement) के वक्त महाराष्ट्र में इसको लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी याचिका लगी. जिसमें कोर्ट ने साफ़ किया था कि 2018 के विधेयक के बाद राज्य सरकार को किसी जाति को ओबीसी में जोड़ने और हटाने का अधिकार नहीं है.

पढ़ें- मोदी सरकार आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा क्यों नहीं कर रही, सुनिए संसद में दिया गया जवाब

इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कह दिया था कि 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण भी नहीं दिया जा सकता. पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के फैसला आया उसके बाद जातिवादी राजनीति करने वालों का दबाव लगातार बढने लगा और उसी दबाव के बीच केंद्र सरकार ने अब नया 127वां संशोधन बिल सदन में रखा है. उसमें राज्य सरकारों को यह अधिकार दिए जा रहे हैं कि वह ओबीसी वर्ग में किसी भी जाति को जोड़ सकती है या हटा सकती है. इससे मूल रूप से जो जरूरतमंद, गरीब, पिछड़ी जातियां हैं उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा.

आरक्षण विशेषज्ञ पाराशर नारायण शर्मा से खास बातचीत (भाग-2)

जातिवादी राजनेताओं का दबाव बढ़ेगा

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि सरकार एक बार फिर प्रभावशाली जातियों के दबाव में आई. जहां एक जाति का प्रभाव होगा वह जाति सरकार के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब होगी. 102वें विधेयक में यही प्रावधान किए गए थे. संसद ही सब कुछ तय करेगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जातिगत आधार पर दबाव में आकर राज्य सरकार के जरिए अनुशंसा करवा लेती थीं. लेकिन संसद यह दबाव काम में नहीं ले सकती थी.

अब जब यह अधिकार राज्य सरकार के पास चले जाएंगे तो एक बार फिर दबंग और प्रभावशाली जातियां सरकार को अपने प्रभाव में ले लेंगी. इससे जो जरूरतमंद जातियां हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. यह बिल जातिवादी राजनीति को बढ़ावा देने वाला बिल है. यह केंद्र सरकार का जातिवादी राजनीति करने वालों के सामने समर्पण है.

पढ़ें- OBC List : ओवैसी का केंद्र से तीखा सवाल, मुसलमान आरक्षण से वंचित क्यों ?

कुल मिलाकर अमीर, संपन्न और जातिवादी लोग आरक्षण का लाभ ले लेते हैं. गरीब पिछड़ा वर्ग हमेशा पिछड़ा ही रहता है. 2018 में जब यह व्यवस्था कर दी गई थी तो इसकी मंशा यही थी कि सभी को इसका लाभ मिले.

कुछ जातियों का कुछ राज्यों में प्रभाव

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि अलग-अलग जाति का अलग-अलग राज्य में प्रभाव है. जाट समाज का प्रभाव हरियाणा और राजस्थान में है. मराठा महाराष्ट्र प्रभाव रखते हैं. यादव बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रभाव रखते हैं. इन जातियों का प्रभाव कुछ राज्यों तक सीमित है ऐसे में संसद इन जातियों के दबाव में नहीं आती. लेकिन राज्य में ये जातियां सरकार पर दबाव बना सकती हैं.

केंद्र सरकार ने 15 अगस्त 2018 को अच्छी पहल की थी. तब राज्य सरकारों से ओबीसी में जातियों को शामिल करने के अधिकार लिए गये थे. लेकिन एक बार फिर केंद्र सरकार इन जातिगत राजनेताओं के दबाव में आकर यह कानून ला रही है.

पढ़ें- फिर सुलगने लगी है MBC आरक्षण की आग, इस बार नाराजगी कांग्रेस से नहीं मोदी सरकार से : विजय बैंसला

इसे भी गलत तरीके से प्रचारित किया जाएगा

पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि सब इस बात को समझ रहे हैं कि सरकार ओबीसी विधेयक में जो संशोधन करने जा रही है उससे सिर्फ और सिर्फ कुछ जातियों को लाभ मिलेगा. वह भी उन्हें ही लाभ मिलेगा जो पहले से सम्पन्न हैं. लेकिन इसको इस तरह से प्रसारित किया जाएगा जैसे बहुत बड़ा फायदा गरीब पिछड़े वर्ग को दिया जा रहा है.

कोई भी पार्टी अपना वोट बैंक खराब नहीं करना चाहती. इसलिए इस बिल का विरोध भी नहीं कर रही है. जबकि इसका विरोध होना चाहिए था. आरक्षण का जो मूल उद्देश्य था वह इस बिल के पास होने के बाद पूरी तरह खंडित हो जाएगा. क्योंकि यह अपात्र लोगों को दिया जाएगा. इसमें ऐसा लगता है जैसे कोई लूट मची हुई है. आरक्षण देने से सिर्फ जातिवादी राजनीति बढ़ेगी और इसका कोई लाभ नहीं होगा. आरक्षण का विरोध अब और ज्यादा बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.