जयपुर. राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ किले की दीवार पर पैंथर नजर आया. पैंथर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पैंथर स्थानीय आबादी इलाके से काफी दूरी पर था. लेकिन स्थानीय लोगों को नजर आ रहा था. जिसके चलते किले के नीचे रहने वाले लोगों ने इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली. एकाएक पैंथर नाहरगढ़ किले की दीवार पर खड़ा होकर चहलकदमी करता नजर आया.
स्थानीय लोगों को कुछ देर तक तो समझ ही नहीं आया है कि यह कौन सा जानवर है. शहरवासी पैंथर को दीवार पर देख आपस में चर्चा करते रहे और अंदाजा लगाते रहे कि कौन सा जानवर है. कोई इसे टाइगर बता रहा था तो कोई पैंथर. लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब पैंथर होना सामने आया.
पढ़ेंः पुलिस मुख्यालय को किया गया सैनिटाइज, तापमान जांचने के बाद नगर निगम में दिया जा रहा प्रवेश
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, क्षेत्र में पहले भी पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. नारगढ़ अभ्यारण की दीवार फांद कर पैंथर किले के इलाके में आ जाते हैं. कई बार पैंथर को पहले भी देखा जा चुका है, लेकिन इस तरह किले की दीवार पर पहली बार नजर आया. स्थानीय लोगों ने पैंथर को देखकर विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर पैंथर का मूवमेंट पता किया. विभाग के अधिकारी कहना है कि, पैंथर शायद वापस अपने जंगल की ओर चला गया है.