ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2021: 6 जिलों के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5,826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में - जयपुर की खबर

प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए अब 5826 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.

पंचायत चुनाव 2021, Panchayat Election 2021
5,826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 5826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए 653 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5173 उम्मीदवारअपनी किस्मत आजमाएंगे. जिला परिषद सदस्य के लिए 1 और पंचायती समिति सदस्य के लिए 26 उम्मीदवार ​निर्विरोध चुन ​लिए गए हैं.

पढ़ेंः 'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद 5826 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं.

77 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव प्रक्रिया में सम्मलित 6 जिलों में 77 लाख 94 हजार 300 मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं और 24 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुछ सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद 199 जिला परिषद सदस्य, 1538 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए अब चुनाव होना है.

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश

नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए चुनावी रैली, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. वर्तमान हालात को देखते हुए मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तय किया गया है.

इन 6 जिलों में होंगे चुनाव

भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में पहले चरण के लिए 26 अगस्त , दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान होगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में होने वाले चुनाव के लिए 5826 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं. जिला परिषद सदस्यों के लिए 653 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 5173 उम्मीदवारअपनी किस्मत आजमाएंगे. जिला परिषद सदस्य के लिए 1 और पंचायती समिति सदस्य के लिए 26 उम्मीदवार ​निर्विरोध चुन ​लिए गए हैं.

पढ़ेंः 'वर्क इन प्रोग्रेस' में गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार, सियासी जोड़तोड़ के बीच राजनीतिक हलकों में गर्माहट!

मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों के लिए 1093 उम्मीदवारों ने 1301 और पंचायत समिति सदस्यों के लिए 7887 उम्मीदवारों ने 8940 नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद 5826 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं.

77 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव प्रक्रिया में सम्मलित 6 जिलों में 77 लाख 94 हजार 300 मतदाता पंजीकृत हैं. जिनमें से 41 लाख 23 हजार 30 पुरुष, 36 लाख 71 हजार 246 महिलाएं और 24 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुछ सदस्यों के निर्विरोध चुनाव के बाद 199 जिला परिषद सदस्य, 1538 पंचायत समिति सदस्य, 6 जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए अब चुनाव होना है.

कोविड प्रोटोकॉल की पालना के निर्देश

नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए चुनावी रैली, आम सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उम्मीदवार केवल 5 समर्थकों के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे. वर्तमान हालात को देखते हुए मतदान का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तय किया गया है.

इन 6 जिलों में होंगे चुनाव

भरतपुर, दौसा, जयपुर, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और सिरोही जिलों में पहले चरण के लिए 26 अगस्त , दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त और तीसरे चरण के लिए 1 सितंबर को मतदान होगा. 4 सितंबर को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. प्रमुख, प्रधान का चुनाव 6 सितंबर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.