ETV Bharat / city

कमेटी की बैठकों में उलझी विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों की मांगें, जयपुर में बिना अनुमति महापड़ाव शुरू - जयपुर में विद्यार्थी मित्रों का महापड़ाव

विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही जयपुर में धरना-प्रदर्शन और महापड़ाव का दौर भी शुरू हो गया है. पंचायत सहायकों और विद्यार्थी मित्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू कर दिया है. हालांकि, महापड़ाव की अनुमति नहीं मिली है.

Vidyarthi Mitra Mahapadav in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में विद्यार्थी मित्रों का महापड़ाव
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 4:48 PM IST

जयपुर. विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही राजधानी जयपुर में धरना-प्रदर्शन और महापड़ाव का दौर भी शुरू हो गया है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ (Rajasthan Vidyarthi Mitra Panchayat Sahayak Sangh) के बैनर तले राजस्थान के पंचायत सहायकों और विद्यार्थी मित्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, वे पीछे नहीं हटेंगे.

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों को सम्मानजनक मानदेय देने और नियमित करने का भरोसा दिलाया था लेकिन सत्ता में आने के बाद अभी तक कांग्रेस ने उनकी मांग पूरी नहीं की है. बल्कि उनकी मांगों को कमेटी बनाकर उलझा दिया है. कई बैठकों के बाद भी अभी तक उनकी मांगों को लेकर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है.

जयपुर में विद्यार्थी मित्रों का महापड़ाव

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा...जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर लगाए नारे

इससे प्रदेश के 27 हजार विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों में रोष है. उनका कहना है कि सरकार के ढुलमुल रवैये से परेशान विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने गुरुवार से जयपुर में 22 गोदाम पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव (Vidyarthi Mitra Mahapadav in Jaipur) डाला है. अब अपनी मांगें पूरी होने तक विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक पीछे नहीं हटेंगे.

सरकार ने नहीं दी अनुमति, फिर भी शुरू किया महापड़ाव

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार (Gehlot Government) के गृह विभाग ने बुधवार को प्रदेश में भीड़ इकट्ठा करने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है. इसके चलते विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों को भी महापड़ाव की अनुमति नहीं मिली है. इसके बावजूद प्रदेशभर से जयपुर में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक जुटे हैं और महापड़ाव शुरू कर दिया है.

जयपुर. विधानसभा का सत्र शुरू होने के साथ ही राजधानी जयपुर में धरना-प्रदर्शन और महापड़ाव का दौर भी शुरू हो गया है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ (Rajasthan Vidyarthi Mitra Panchayat Sahayak Sangh) के बैनर तले राजस्थान के पंचायत सहायकों और विद्यार्थी मित्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जयपुर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, वे पीछे नहीं हटेंगे.

राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों को सम्मानजनक मानदेय देने और नियमित करने का भरोसा दिलाया था लेकिन सत्ता में आने के बाद अभी तक कांग्रेस ने उनकी मांग पूरी नहीं की है. बल्कि उनकी मांगों को कमेटी बनाकर उलझा दिया है. कई बैठकों के बाद भी अभी तक उनकी मांगों को लेकर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है.

जयपुर में विद्यार्थी मित्रों का महापड़ाव

यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार के खिलाफ ABVP ने खोला मोर्चा...जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर लगाए नारे

इससे प्रदेश के 27 हजार विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों में रोष है. उनका कहना है कि सरकार के ढुलमुल रवैये से परेशान विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायकों ने गुरुवार से जयपुर में 22 गोदाम पर अनिश्चितकालीन महापड़ाव (Vidyarthi Mitra Mahapadav in Jaipur) डाला है. अब अपनी मांगें पूरी होने तक विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक पीछे नहीं हटेंगे.

सरकार ने नहीं दी अनुमति, फिर भी शुरू किया महापड़ाव

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार (Gehlot Government) के गृह विभाग ने बुधवार को प्रदेश में भीड़ इकट्ठा करने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी है. इसके चलते विद्यार्थी मित्रों और पंचायत सहायकों को भी महापड़ाव की अनुमति नहीं मिली है. इसके बावजूद प्रदेशभर से जयपुर में विद्यार्थी मित्र और पंचायत सहायक जुटे हैं और महापड़ाव शुरू कर दिया है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.