जयपुर. पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया बीते कुछ दिनों से कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्हें राजधानी के इंटरनल हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था लेकिन सोमवार की देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. इस समय उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बता दें कि डॉक्टर पनगाड़िया देश के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट हैं. वे पिछले 20 दिन से कोरोना संक्रमित हैं. वे बीते कुछ दिनों से राजधानी के इंटरनल अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की देर रात अचानक डॉ. अशोक पानगड़िया की तबियत बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- वैक्सीन का इंतजाम नहीं हुआ तो तीसरी लहर में हम बच्चों को बचा नहीं पाएंगे
डॉक्टर पानगड़िया का इलाज मेडिकल बोर्ड के निर्देशन पर चल रहा है लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. अब डॉक्टरों के अनुसार उनकी सिचुएशन क्रिटिकल बताई जा रही है. बता दें कि जयपुर के एक जाने-माने डॉक्टर हैं. वे पद्मश्री अवार्ड विजेता भी हैं.