जयपुर. राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे जयपुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद अश्क अली टाक भी जयपुर पहुंचे. अविनाश पांडे एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से जयपुर पहुंचे. वे कल जयपुर में होने वाले फ्लैग मार्च में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे है.
इस दौरान पांडे ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गत निकाय चुनाव में जो हमें सफलता मिली है, उससे राजस्थान के सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. वहीं पांडे ने पंचायत चुनाव को लेकर भी कहा कि पंचायत चुनाव के लिए संगठन स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री CAA और NRC को वापस लेः अविनाश पांडे
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता और संगठन पूरी तरह से सजग है. उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में भी जनता कांग्रेस का साथ देगी, ऐसा उन्हें पूरा भरोसा है. उनका कहना रहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान में किए गए कार्यों को लोगों ने सराहा है और इसी के बलबूते अब पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस अपना परचम फहराएगी.