जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कई जिलों में कर्फ्यू और महा कर्फ्यू लगाया गया है. इन जिलों में पुलिस फोर्स की कमी देखी जा रही है. पुलिस फोर्स की कमी को पूरा करने के लिए मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के दौरान आला अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने निलंबित चल रहे पुलिसकर्मियों को बहाल करने के आदेश दिए.
बता दें कि डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने अपराधिक और एसीबी प्रकरण से अलग अन्य प्रकरणों में पिछले 6 माह से निलंबित चल रहे कांस्टेबल से लेकर पुलिस निरीक्षक तक की रैंक के पुलिस अधिकारियों को बहाल करने के आदेश दिए गए हैं. जो पुलिसकर्मी या अधिकारी अपराधिक और एसीबी प्रकरणों के चलते निलंबित चल रहे हैं, उन्हें फिलहाल बहाल नहीं किया जाएगा.
ये पढ़ेंः गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट
प्रदेश में विभिन्न जिलों में लगाए गए कर्फ्यू की समुचित पालना करवाने, मेडिकल स्टाफ को सहयोग और सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए, आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से संपादित करवाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने निलंबित चल रहे पुलिसकर्मियों को बहाल करने के आदेश दिए गए हैं.