जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल में मंगलवार को आए प्रधानमंंत्री फसल बीमा योजन के सवाल से जवाब से नाराज होकर भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. भाजपा का आरोप था कि साल 2019-20 में इस योजना के तहत प्रदेश सरकार को जो अपना अंश जमा कराना था, वह अब तक जमा नहीं कराया गया है.
मंत्री ने सदन में कहा, कि इस संबंध में 500 करोड़ रुपए का लोन लिया गया है, जिसमें से 100 करोड़ रुपए की राशि मंगलवार को ही जमा करा दी गई है. उन्होंने कहा, कि बची हुई 400 करोड़ की राशि आगामी 15 दिनों के भीतर जमा करा दी जाएगी. इसमें नाराज भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिए.
पढ़ें- कृषि मंत्री ने माना पिछले बजट की ये घोषणा रह गई अब तक अधूरी
भाजपा विधायकों का आरोप था, कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है जिसके कारण प्रदेश के करीब 12 लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया, कि खरीफ के लिए राज्य और केंद्र के अंश के रूप में प्रीमियम की कुल राशि 1 हजार 130 करोड़ 2 लाख रुपए जमा कराई जानी है. साथ ही रबी के मौजूद वित्तीय वर्ष में 685 करोड़ 85 लाख रुपए जमा करानी है.
पढ़ें- विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी और विधायक किरण माहेश्वरी में तीखी नोकझोंक, जाने क्यों...
चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि समय पर राज्य का अंशदान जमा नहीं होने के चक्कर में किसानों को नुकसान हो रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है.