ETV Bharat / city

बजट 2020 को लेकर खुश नहीं देखे किसान, असमंजस में युवा - जयपुर न्यूज

दशक का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है, जहां बजट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश के किसान इससे प्रभावित नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार चाहें राज्य की हो या केंद्र की किसानों को सिर्फ लोक-लुभावने सपने दिखा रही हैं.

जयपुर न्यूज, jaipur news
देश का बजट राजस्थान से मिली जुली प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 7:06 PM IST

जयपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दशक का पहला बजट पेश कर दिया है. बजट की शुरुआत किसानों के साथ की और उसे वह हर तबके तक लेकर गई. हालांकि, राजस्थान के चाहे किसान हो युवा हो या प्रोफेशनल, सभी की राय एक जैसी इस बजट को लेकर नहीं दिखाई दे रही है.

देश का बजट राजस्थान से मिली जुली प्रतिक्रिया

किसानों की खासतौर पर बात करें तो वह बजट से कुछ खास खुश नजर नहीं आए. हालांकि, वह केवल केंद्र सरकार ही नहीं राज्य सरकार से भी नाराज दिखाई दिए और बजट में किसानों की आय 2022 तक कैसे दुगनी हो उसे लेकर किए गए दावों पर भी सवाल करते दिखाई दिए.

पढ़ें- बजट 2020: युवाओं की दरकार- बेरोजगारी और महंगाई कम करे मोदी सरकार

किसान दरअसल इस बात से नाराज दिखाई दिए कि पहले तो समर्थन मूल्य और फिर समय पर फसल की खरीद जब तक केंद्र सरकार समय पर नहीं करेगी तब तक कोई राहत किसानों को नहीं मिलेगी.

वहीं युवाओं ने भी इस बजट में नई नौकरियों के प्रावधान नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. हालांकि, इस बजट में सबसे बड़ी बात है कि टैक्स स्लैब में नए बदलाव कर देना. हालांकि, इसमें भी जिस तरह कहा जा रहा है कि टैक्स में कमी तो की गई है लेकिन, उसमें भी कई जटिलताएं देखी जा रही है.

जयपुर. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को दशक का पहला बजट पेश कर दिया है. बजट की शुरुआत किसानों के साथ की और उसे वह हर तबके तक लेकर गई. हालांकि, राजस्थान के चाहे किसान हो युवा हो या प्रोफेशनल, सभी की राय एक जैसी इस बजट को लेकर नहीं दिखाई दे रही है.

देश का बजट राजस्थान से मिली जुली प्रतिक्रिया

किसानों की खासतौर पर बात करें तो वह बजट से कुछ खास खुश नजर नहीं आए. हालांकि, वह केवल केंद्र सरकार ही नहीं राज्य सरकार से भी नाराज दिखाई दिए और बजट में किसानों की आय 2022 तक कैसे दुगनी हो उसे लेकर किए गए दावों पर भी सवाल करते दिखाई दिए.

पढ़ें- बजट 2020: युवाओं की दरकार- बेरोजगारी और महंगाई कम करे मोदी सरकार

किसान दरअसल इस बात से नाराज दिखाई दिए कि पहले तो समर्थन मूल्य और फिर समय पर फसल की खरीद जब तक केंद्र सरकार समय पर नहीं करेगी तब तक कोई राहत किसानों को नहीं मिलेगी.

वहीं युवाओं ने भी इस बजट में नई नौकरियों के प्रावधान नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. हालांकि, इस बजट में सबसे बड़ी बात है कि टैक्स स्लैब में नए बदलाव कर देना. हालांकि, इसमें भी जिस तरह कहा जा रहा है कि टैक्स में कमी तो की गई है लेकिन, उसमें भी कई जटिलताएं देखी जा रही है.

Intro:note यह खबर पूरी 4:00 बजे के लाइव में कटी है वहां से उठा ली जाए
देश का बजट राजस्थान से आई मिली-जुली प्रतिक्रियाएं कोई बोला लाजवाब तो कोई बोला केवल बातों का बजट सच्चाई से कोसों दूर


Body:देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस दशक का पहला बजट पेश कर दिया है बजट की शुरुआत किसानों के साथ की और उसे वह हर तबके तक लेकर गई हालांकि राजस्थान के चाहे किसान हो युवा हो या प्रोफेशनल हो सभी की राय एक जैसी इस बजट को लेकर नहीं दिखाई दी किसानों की खासतौर पर बात करें तो इस वजह से वह कोई खास खुश नजर नहीं आए हालांकि वह केवल केंद्र सरकार ही नहीं राज्य सरकार से भी नाराज दिखाई दिए और बजट में किसानों की आय 2022 तक कैसे दुगनी हो उसे लेकर किए गए दावों पर भी सवाल करते दिखाई दिए किसान दरअसल इस बात से नाराज दिखाई दिए कि पहले तो समर्थन मूल्य और फिर समय पर फसल की खरीद जब तक केंद्र सरकार समय पर नहीं करेगी तब तक कोई राहत किसानों को नहीं मिलेगी वहीं युवाओं ने भी इस बजट में नई नौकरियों के प्रावधान नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है हालांकि इस बजट में सबसे बड़ी बात है वह है टैक्स स्लैब में नए बदलाव कर देना हालांकि इसमें भी जिस तरह कहा जा रहा है कि टैक्स में कमी तो की गई है लेकिन उसमें भी कई जटिलताएं देखी जा रही है
वॉक थ्रू अजीत इसमें पहले महेंद्र कुमार मोदी जो चार्टर्ड अकाउंटेंट है उसकी वाइफ है फिर उपेन यादव जो बेरोजगार युवाओं का नेता है उसके बाद 2 किसान जिनका नाम रामधन और नंदलाल है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.