जयपुर. इसके चलते इसे रद्द कर दिया था कोरोना ने मानव जीवन के साथ ही उनसे जुड़े संसाधनों को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है. राजस्थान की शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' भी इससे अछूती नहीं रही. देश-दुनिया में हमारी सांस्कृतिक राजदूत के तौर पर पहचान रखने वाली ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' के संचालन पर कोरोना के कारण फिर मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल सितम्बर से पहले शाही गाड़ी का संचालन नहीं होगा.
बीते वर्ष लॉकडाउन के बाद से ही शाही गाड़ी बंद है. हालांकि बीच में कोविड स्तिथि पर काबू पाने के चलते और जन जीवन पटरी पर लौटने लगा था तब घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर शाही ट्रेन के तीन दिन और 4 रात के 19 टूर पैकेज तैयार किए गए थे. 'पैलेस ऑन व्हील्स' की आरटीडीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के लिए शुरुआत भी की गई थी, लेकिन अब 1 बार फिर शाही गाड़ी पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. अब नए पर्यटन सत्र के बाद ही शाही गाड़ी का संचालन संभव होगा.
फरवरी में जब शाही गाड़ी को शुरू करने की कवायद की गई थी तब इसमें में आरटीडीसी ने 30% तक किराए में कमी की थी. जिससे भारतीय पर्यटक शाही ट्रेन का लुफ्त भी उठा सकते थे. इसके साथ ही पिछले 38 वर्षों में ऐसा पहली बार होगा जब पैलेस ऑन व्हील्स पूरे 1 सत्र के लिए नहीं चल पाई है. वहीं आरटीडीसी की ओर से फरवरी से पहले ट्रेन को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली गई थी. इसमें 3 दिन 4 रात के लिए स्पेशल बुकिंग की जा रही थी. इसके लिए आरटीडीसी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन पर्यटन विभाग और आरटीडीसी के पास 'पैलेस ऑन व्हील्स' को लेकर आवेदन भी नहीं आए थे. इसके चलते इसे रद्द कर दिया गया था.
वहीं अब एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर के चलते शाही गाड़ी के संचालन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. शाही गाड़ी अब नए पर्यटन सत्र यानी कि 1 सितंबर के बाद ही संचालित हो सकेगी. इसके साथ ही शाही गाड़ी में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक ज्यादा जाते थे. अभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन भी बंद हैं जिसके इसके चलते भी गाड़ी का संचालन मुश्किल है. घरेलू पर्यटकों को लेकर कई तरह के ऑफर पर्यटन विभाग के द्वारा दिए गए थे, लेकिन कोरोना के चलते अभी शाही ट्रेन का संचालन अगले पर्यटन सत्र यानी कि 1 सितंबर के बाद ही किया जाएगा.