जयपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन 'नंबर प्लेट' चलाकर पार्किंग स्टैंड में 5 दिन से अधिक और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों की जांच की. उत्तर पश्चिम रेलवे पर आरपीएफ ने 5 दिन से अधिक समय से पार्किंग स्टैंड में खड़ी 262 बाइक और 38 कार जब्त की है.
जिनमें से 86 बाइक और 38 कार जीआरपी को कार्रवाई के लिए सुपुर्द की गई. 12 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 1200 रुपए जुर्माना किया गया है. तो वहीं नो पार्किंग जोन में 462 बाइक जब्त की गई हैं. कुल मिलाकर 724 बाइक जब्त की गई. वहीं 626 वाहन चालकों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत कार्रवाई की गई है.
पढ़े- अलवर मॉबलिंचिंग प्रकरण: पहलू खान हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला
15 अगस्त के लिये सुरक्षा बंदोबस्त को मध्यनजर रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने अखिल भारतीय स्तर पर ऑपरेशन नंबर प्लेट के तहत रेल परिसर सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थल में सघन जांच के निर्देश दिए थे. इन जगहों पर खड़े संदिग्ध लावारिस वाहनों की जांच करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने जीआरपी और वाणिज्य विभाग को साथ लेकर कार्रवाई शुरू की. सभी रेलवे स्टेशनों पर इस ऑपरेशन के दौरान एक-एक वाहन की जानकारी जुटाई गई.
इस तरह के ऑपरेशन भविष्य में भी चलाए जाएंगे ताकि रेल परिसर और रेल यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके. भविष्य में कोई भी अपराधी अपराध करने के बाद वाहन रेलवे की पार्किंग में सुरक्षित ना रख सके.