ETV Bharat / city

हवा में उड़ान भर रहा कोरोना, एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग से हो रही खानापूर्ति - Jaipur Airport

जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से कई ऐसे यात्री आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. अब तक 400 से ज्यादा केस ऐसे सामने आ चुके हैं. वहीं, यात्रियों पर अब ज्यादा खतरा भी नजर आ रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट पर उनके प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग से ही शरीर का तापमान नाप कर केवल खानापूर्ति की जाती है.

Jaipur News, जयपुर एयरपोर्ट, corona infection
जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रहा कोरोना का खतरा
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:03 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर एयरपोर्ट पर भले ही प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, लेकिन संक्रमण को रोकना एक बड़ी चुनौती है. जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से कई ऐसे यात्री आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. अब तक 400 से ज्यादा केस ऐसे सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 785 नए मामले, 7 की मौत...संक्रमितों की संख्या 3,04,517 पहुंची

नागरिक उड्डयन मंत्रालय जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन पर रोक लगा रहा है. वहीं, दूसरी ओर विशेष विमान से 8 महीने से विदेशों से लगातार उड़ाने भी संचालित हो रही हैं. बता दें 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर पहुंची थी. उसके बाद से अब तक 400 से ज्यादा विमानों का संचालन एयरपोर्ट पर हो चुका है. इनमें करीब 62 हजार यात्री जयपुर आए हैं. 400 से ज्यादा लोग संक्रमित होने के बावजूद यहां पहुंच चुके थे. इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जांच कराई, जिनमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि भी पाई गई है.

पढ़ें: राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी

आए दिन दो से तीन केस भी वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट में पाए जाते हैं. ऐसे में हवाई यात्रा करने को लेकर आम जन के मन में कोविड-19 भय सता रहा है. लोग बस और ट्रेन से ज्यादा विमानों को ही सुरक्षित समझकर यात्रा कर रहे हैं. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्री अमूमन अपने नेगेटिव होने का प्रमाण-पत्र साथ लेकर आते हैं. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की बजाय सीधे होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है. जो लोग रिपोर्ट साथ नहीं लेकर आते हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाता है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जाता है. वहीं, कुछ लोग पकड़े भी गए हैं. अभी बकराना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 28 लोग क्वॉरेंटाइन है.

घरेलू यात्रियों पर बढ़ रहा खतरा

बता दें कि इस समय जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 30 से 32 फ्लाइट का संचालन हो रहा है, जिसके अंतर्गत करीब 5 हजार से 8 हजार यात्रियों का आवागमन भी होता है. यात्रियों को अब ज्यादा खतरा भी नजर आ रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट पर उनके प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग से ही शरीर का तापमान नाप कर केवल खानापूर्ति की जाती है. 400 से ज्यादा संख्या में भी सामने आए हैं. उनकी जांच कराई गई है. अगर ऐसा ना होता तो ये भी संभव नहीं हो पाता. ऐसे में अब घरेलू यात्रियों को भी जयपुर एयरपोर्ट पर खतरा बढ़ रहा है.

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर एयरपोर्ट पर भले ही प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है, लेकिन संक्रमण को रोकना एक बड़ी चुनौती है. जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशों से कई ऐसे यात्री आए हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. अब तक 400 से ज्यादा केस ऐसे सामने आ चुके हैं.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना के 785 नए मामले, 7 की मौत...संक्रमितों की संख्या 3,04,517 पहुंची

नागरिक उड्डयन मंत्रालय जहां एक तरफ अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन पर रोक लगा रहा है. वहीं, दूसरी ओर विशेष विमान से 8 महीने से विदेशों से लगातार उड़ाने भी संचालित हो रही हैं. बता दें 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर पहुंची थी. उसके बाद से अब तक 400 से ज्यादा विमानों का संचालन एयरपोर्ट पर हो चुका है. इनमें करीब 62 हजार यात्री जयपुर आए हैं. 400 से ज्यादा लोग संक्रमित होने के बावजूद यहां पहुंच चुके थे. इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जांच कराई, जिनमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि भी पाई गई है.

पढ़ें: राजस्थान यूथ कांग्रेस का आवासीय प्रशिक्षण 27 से, पार्टी की विचारधारा-सिद्धांतों की दी जाएगी जानकारी

आए दिन दो से तीन केस भी वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट में पाए जाते हैं. ऐसे में हवाई यात्रा करने को लेकर आम जन के मन में कोविड-19 भय सता रहा है. लोग बस और ट्रेन से ज्यादा विमानों को ही सुरक्षित समझकर यात्रा कर रहे हैं. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विदेश से आने वाले यात्री अमूमन अपने नेगेटिव होने का प्रमाण-पत्र साथ लेकर आते हैं. उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने की बजाय सीधे होम आइसोलेशन में भेज दिया जाता है. जो लोग रिपोर्ट साथ नहीं लेकर आते हैं. उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाता है. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा जाता है. वहीं, कुछ लोग पकड़े भी गए हैं. अभी बकराना स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 28 लोग क्वॉरेंटाइन है.

घरेलू यात्रियों पर बढ़ रहा खतरा

बता दें कि इस समय जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 30 से 32 फ्लाइट का संचालन हो रहा है, जिसके अंतर्गत करीब 5 हजार से 8 हजार यात्रियों का आवागमन भी होता है. यात्रियों को अब ज्यादा खतरा भी नजर आ रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट पर उनके प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग से ही शरीर का तापमान नाप कर केवल खानापूर्ति की जाती है. 400 से ज्यादा संख्या में भी सामने आए हैं. उनकी जांच कराई गई है. अगर ऐसा ना होता तो ये भी संभव नहीं हो पाता. ऐसे में अब घरेलू यात्रियों को भी जयपुर एयरपोर्ट पर खतरा बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.