जयपुर. शहर के एक निजी स्कूल में 2 स्टूडेंट के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने स्कूलों में पूरी तरह शैक्षणिक व्यवस्था ऑफलाइन करने का विरोध किया है. बोहरा ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प खुले रखने की मांग की है.
बोहरा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जिस प्रकार कोरोना के मामले एकदम से फिर बढ़ने लगे हैं. उसके बाद जनता और सरकारी स्तर पर सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. बोहरा ने यह भी कहा कि हाल ही में स्कूलों में ऑनलाइन शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह बंद करना भी गलत निर्णय है क्योंकि कोरोना के इस कालखंड में कब तीसरी लहर आ जाए पता नहीं.
बोहरा ने कहा कि ऐसे में जो बच्चा ऑफलाइन शैक्षणिक व्यवस्था का लाभ लेना चाहता है, उसे यह सुविधा मुहैया कराएं. जो ऑनलाइन शिक्षा चाहता है, उसे रोका ना जाए. बोहरा ने इस दौरान जयपुर के निजी स्कूल में कोरोना पॉजिटिव आए दो बच्चों का उदाहरण भी दिया और मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे उनकी मांग पर सकारात्मक निर्णय लें.