ETV Bharat / city

बीसलपुर बांध में पानी की आवक से लोगों में खुशी...जल स्तर 310 मीटर पहुंचा - Jaipur news

प्रदेश के चार जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में अब एक साल का पानी आ चुका है. हालांकि, इसकी जानकारी देते हुए जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने जनता से पानी बचाने की भी अपील की है.

water level bisalpur dam, बीसलपुर बांध का जलस्तर
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:32 PM IST

जयपुर. जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब चारों जिलों की जनता को एक साल तक पानी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इन चारों जिलों को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में इतना पानी आ चुका है कि इन जिलों की जनता अगले एक साल तक बिना किसी परेशानी के पानी पी सकती है.

बीसलपुर बांध में आया एक साल का पानी

पढ़ें- हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

बीसलपुर बांध में आया 310 आरएल मीटर पानी
यह जानकारी जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने दी है और उन्होंने जनता से पानी बचाने की भी अपील की है. जलदाय मंत्री कल्ला ने बताया कि जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा की जनता की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में एक साल का पानी आ चुका है. बीसलपुर बांध में 310 आरएल मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है. बीसलपुर बांध में पानी आने के बाद जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी खुशी जताई है. बीसलपुर बांध का भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है.

पानी का अपव्यय रोकना की जलदाय मंत्री ने की अपील
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अभी मानसून का सवा महीना और बाकी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 2 मीटर तक और पानी आ सकता है. उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध से चार जिलों को पानी मिलता है उनके लिए 1 साल का पानी आ चुका है. लेकिन उन्हें पानी का अपव्यय रोकना चाहिए. बीडी कल्ला ने जनता से अपील की है कि जितनी जरूरत हो उतनी ही पानी का उपयोग करें. यदि पानी का उपयोग ठीक ढंग से नहीं कर पाएंगे तो आने वाले समय हमारा कठिन होगा.

मानसून ने दी चार जिलों की जनता को राहत
आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून लेट आया है. जिसके चलते जलदाय विभाग चिंता में था कि लोगों को पानी कैसे पिलायेंगे. जयपुर सहित चार जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध भी टूट चुका था. लेकिन मानसून में बीसलपुर बांध में अब तक 4 जिलों के लिए 1 साल के लिए पानी आ चुका है. प्रदेश में भी मानसून में अच्छी बारिश हुई है.

पढ़ें- जलदाय विभाग अब पॉजिटिव इंजीनियरिंग से बचाएगा करोड़ों की बिजली और राजस्व

कंटिंजेंसी प्लान किया स्थगित
सरकार ने पीएचईडी विभाग को कंटिंजेंसी प्लान बनाने के लिए भी कहा था. जलदाय विभाग ने 600 से ज्यादा और हेडपंप खोदने का प्लान भी बनाया था. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 110 करोड़ रुपए का कंटीन्जेसी प्लान बनाना था. लेकिन मानसून में अच्छी बारिश होने से अब विभाग कोई कंटीन्जेसी प्लान नहीं बनाएगा.

जयपुर. जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब चारों जिलों की जनता को एक साल तक पानी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. इन चारों जिलों को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में इतना पानी आ चुका है कि इन जिलों की जनता अगले एक साल तक बिना किसी परेशानी के पानी पी सकती है.

बीसलपुर बांध में आया एक साल का पानी

पढ़ें- हां, मैं भगवान श्रीराम की वंशज हूं, हमारी दिली तमन्ना है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर : सांसद दीया कुमारी

बीसलपुर बांध में आया 310 आरएल मीटर पानी
यह जानकारी जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने दी है और उन्होंने जनता से पानी बचाने की भी अपील की है. जलदाय मंत्री कल्ला ने बताया कि जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा की जनता की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में एक साल का पानी आ चुका है. बीसलपुर बांध में 310 आरएल मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है. बीसलपुर बांध में पानी आने के बाद जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी खुशी जताई है. बीसलपुर बांध का भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है.

पानी का अपव्यय रोकना की जलदाय मंत्री ने की अपील
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अभी मानसून का सवा महीना और बाकी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 2 मीटर तक और पानी आ सकता है. उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध से चार जिलों को पानी मिलता है उनके लिए 1 साल का पानी आ चुका है. लेकिन उन्हें पानी का अपव्यय रोकना चाहिए. बीडी कल्ला ने जनता से अपील की है कि जितनी जरूरत हो उतनी ही पानी का उपयोग करें. यदि पानी का उपयोग ठीक ढंग से नहीं कर पाएंगे तो आने वाले समय हमारा कठिन होगा.

मानसून ने दी चार जिलों की जनता को राहत
आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून लेट आया है. जिसके चलते जलदाय विभाग चिंता में था कि लोगों को पानी कैसे पिलायेंगे. जयपुर सहित चार जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध भी टूट चुका था. लेकिन मानसून में बीसलपुर बांध में अब तक 4 जिलों के लिए 1 साल के लिए पानी आ चुका है. प्रदेश में भी मानसून में अच्छी बारिश हुई है.

पढ़ें- जलदाय विभाग अब पॉजिटिव इंजीनियरिंग से बचाएगा करोड़ों की बिजली और राजस्व

कंटिंजेंसी प्लान किया स्थगित
सरकार ने पीएचईडी विभाग को कंटिंजेंसी प्लान बनाने के लिए भी कहा था. जलदाय विभाग ने 600 से ज्यादा और हेडपंप खोदने का प्लान भी बनाया था. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 110 करोड़ रुपए का कंटीन्जेसी प्लान बनाना था. लेकिन मानसून में अच्छी बारिश होने से अब विभाग कोई कंटीन्जेसी प्लान नहीं बनाएगा.

Intro:जयपुर। जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अब चारो जिलों की जनता को एक साल तक पानी के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इन चारों जिलों को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में इतना पानी आ चुका है कि इन जिलों की जनता अगले 1 साल तक बिना किसी परेशानी के पानी पी सकती है। यह जानकारी जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने दी है और उन्होंने जनता से पानी बचाने की भी अपील की है।


Body:जलदाय मंत्री बीड़ी कल्ला ने बताया कि जयपुर अजमेर, टोंक और दौसा की जनता की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में 1 साल का पानी आ चुका है। बीसलपुर बांध में 310 आरएल मीटर से ज्यादा पानी आ चुका है। बीसलपुर बांध में पानी आने के बाद जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने भी खुशी जताई है बीसलपुर बांध का भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक है। जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अभी मानसून का सवा महीना और बाकी है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 2 मीटर तक और पानी आ सकता है। उन्होंने कहा कि बीसलपुर बांध से चार जिलों को पानी मिलता है उनके लिए 1 साल का पानी आ चुका है लेकिन उन्हें पानी का अपव्यय रोकना चाहिए। बीड़ी कल्ला ने जनता से अपील की है कि जितनी जरूरत हो उतनी ही पानी का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि पानी का उपयोग ठीक ढंग से नहीं कर पाएंगे तो आने वाले समय हमारा कठिन होगा।


Conclusion:आपको बता दें कि प्रदेश में इस बार मानसून लेट आया है जिसके चलते जलदाय विभाग चिंता में था कि लोगों को पानी कैसे पिलायेंगे। जयपुर सहित चार जिलों को पानी पिलाने वाला बीसलपुर बांध भी टूट चुका था लेकिन मानसून में बीसलपुर बांध में अब तक 4 जिलों के लिए 1 साल के लिए पानी आ चुका है प्रदेश में भी मानसून में अच्छी बारिश हुई है।
सरकार ने पीएचईडी विभाग को कंटीन्जेसी प्लान बनाने के लिए भी कहा था जलदाय विभाग ने 600 से ज्यादा और हेडपंप खोदने का प्लान भी बनाया था। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 110 करोड़ रुपए का कंटीन्जेसी प्लान बनाना था लेकिन मानसून में अच्छी बारिश होने से अब विभाग कोई कंटीन्जेसी प्लान नहीं बनाएगा।


बाईट -.मंत्री बीड़ी कल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.