ETV Bharat / city

Reet Paper Leak Case: पेपर से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों को पढ़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

रीट पेपर लीक प्रकरण 2021 (Reet Paper Leak Case) में एसओजी ने एक और सफलता प्राप्त की है. एसओजी रीट पेपर से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त कर अभ्यर्थियों को पढ़ाने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Sog arrest one accused of Reet case
रीट प्रकरण में एक और गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:43 PM IST

जयपुर. रीट पेपर लीक के प्रकरण (Reet Paper Leak Case) में राजस्थान एसओजी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने रीट परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उसे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पढ़ाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जालौर के भीनमाल निवासी राहुल कुमार विश्नोई को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है. एसओजी को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी. अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि राहुल कुमार विश्नोई ने अजमेर में रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त किया और उसे अन्य लाभार्थियों को परीक्षा से पहले पढ़वाने में सहयोग किया.

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उससे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे का अनुसंधान किया जाएगा. वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी ने कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. 007 गैंग का सरगना राजू मांजू के साथ रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी विकास मांजू भी गिरफ्तार

यह है पूरा मामला: 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपये में डील की. कृपाल मीणा ने डील कर प्रश्न पत्रों को उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. इसके बाद उदाराम ने यह पेपर आगे भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को बेच दिया जिसके बाद यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गए. इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.

जयपुर. रीट पेपर लीक के प्रकरण (Reet Paper Leak Case) में राजस्थान एसओजी ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसओजी ने रीट परीक्षा से पूर्व प्रश्न-पत्र प्राप्त कर उसे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पढ़ाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि जालौर के भीनमाल निवासी राहुल कुमार विश्नोई को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है. एसओजी को आरोपी की काफी लंबे समय से तलाश थी. अब तक के अनुसंधान में यह तथ्य उजागर हुए हैं कि राहुल कुमार विश्नोई ने अजमेर में रीट परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र प्राप्त किया और उसे अन्य लाभार्थियों को परीक्षा से पहले पढ़वाने में सहयोग किया.

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसओजी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उससे प्रकरण को लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे का अनुसंधान किया जाएगा. वहीं रीट पेपर लीक प्रकरण में अब तक राजस्थान एसओजी ने कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें. 007 गैंग का सरगना राजू मांजू के साथ रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी विकास मांजू भी गिरफ्तार

यह है पूरा मामला: 26 सितंबर 2021 को राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा 2021 का आयोजन किया गया था. परीक्षा से ठीक 2 दिन पहले जयपुर के शिक्षा संकुल में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में तैनात राम कृपाल मीणा ने स्ट्रांग रूम से पेपर को लीक कर के उसकी 1.25 करोड़ रुपये में डील की. कृपाल मीणा ने डील कर प्रश्न पत्रों को उदाराम विश्नोई को बेचा दिया. इसके बाद उदाराम ने यह पेपर आगे भजनलाल विश्नोई सहित गैंग के अन्य सदस्यों को बेच दिया जिसके बाद यह प्रश्न पत्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा से पूर्व ही अभ्यर्थियों तक पहुंच गए. इस प्रकरण का खुलासा होने के बाद इसकी जांच राजस्थान एसओजी को सौंपी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.