बस्सी (जयपुर). राजधानी के बीकानेर-आगरा NH-21 पर बैनाडा मोड़ के पास गलत दिशा में आ रहे डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया.
जयपुर के बीकानेर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर बस्सी थाना अंतर्गत बैनाड़ा मोड़ के पास एक डंपर की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और यातायात को सुचारू करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बस्सी सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं हादसे के बाद डंपर लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत
वहीं मृतक की शिनाख्त महेश मीणा उम्र 22 साल पुत्र लक्ष्मी नारायण मीणा निवासी भावपुरा जमवारामगढ़ के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर डंपर की तलाश शुरू कर दी है.