जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेल सेवा का अस्थाई ठहराव होने से हनुमान मेले में जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है.जिससे हनुमान मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी.
यह भी पढें- प्रदेश भारी बारिश से 30 से अधिक की मौत, संसाधनों के साथ सेना अलर्ट पर
गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल सेवा परसनेऊ स्टेशन पर 11:03 बजे आगमन और 11:05 बजे प्रस्थान करेगी. वही गाड़ी संख्या 22472 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 14:42 बजे आगमन और 14:44 बजे प्रस्थान करेगी.
बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परसनेऊ स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 12458 बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 00:01 बजे आगमन और 00:03 बजे प्रस्थान करेगी. वही गाड़ी संख्या 12457 दिल्ली सराय रोहिल्ला -बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा परसनेऊ स्टेशन पर 5:01 बजे आगमन और 5:03 बजे प्रस्थान करेगी.