ETV Bharat / city

ईद उल फितर को लेकर जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, निगरानी के लिए वॉच टावर तैयार...ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी - Police Alert on Eid Festival

जयपुर में मंगलवार यानी 3 मई को ईद उल फितर का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. ईद पर सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. प्रशासन की ओर से ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम (eid ul fitr Administration chalked out solid security arrangements) किए गए हैं

eid ul fitr Administration chalked out solid security arrangements
एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदरअली जैदी
author img

By

Published : May 2, 2022, 6:32 PM IST

जयपुर. ईद पर सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए (Tight security arrangements in the city on Eid ul Fitr) गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस के आला अधिकारी तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेकर सोमवार को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

ईद उल फितर पर शहर की मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निगरानी के लिए इलाके में वॉच टॉवर तैयार किए गए हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मौके पर तैयार किए गए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. नमाज स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी.

पढ़े: Eid ul fitr 2022: ट्रेजेडी किंग के नाम पर 45 साल पहले लॉन्च हुई थी सेवई, इस बार भी बढ़ाएगी मिठास

एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदरअली जैदी ने सोमवार को बताया कि ईद उल फितर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ईदगाह पर होने वाली मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में करीब 1500 से ज्यादा का पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही होमगार्ड, आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान शामिल है. इसके साथ ही अन्य मस्जिदों में होने वाली नमाज के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदरअली जैदी

ईद उल फितर के मौके पर शहर में यातायात के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. नमाज के दौरान कुछ समय पहले ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा. मंगलवार को आखातीज का अद्भुत सावा भी है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा.

जयपुर. ईद पर सुरक्षा को लेकर जयपुर पुलिस अलर्ट हो गई है. ईद उल फितर को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए (Tight security arrangements in the city on Eid ul Fitr) गए हैं. शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस के आला अधिकारी तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेकर सोमवार को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

ईद उल फितर पर शहर की मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. निगरानी के लिए इलाके में वॉच टॉवर तैयार किए गए हैं. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए भीड़ भरे इलाकों में भी सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मौके पर तैयार किए गए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी और ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. नमाज स्थल और आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जाएगी.

पढ़े: Eid ul fitr 2022: ट्रेजेडी किंग के नाम पर 45 साल पहले लॉन्च हुई थी सेवई, इस बार भी बढ़ाएगी मिठास

एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदरअली जैदी ने सोमवार को बताया कि ईद उल फितर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ईदगाह पर होने वाली मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. ऐसे में करीब 1500 से ज्यादा का पुलिस बल तैनात किया गया है. जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही होमगार्ड, आरएसी, ईआरटी और क्यूआरटी के जवान शामिल है. इसके साथ ही अन्य मस्जिदों में होने वाली नमाज के लिए भी पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.

एडिश्नल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदरअली जैदी

ईद उल फितर के मौके पर शहर में यातायात के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. नमाज के दौरान कुछ समय पहले ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर अन्य मार्गों से निकाला जाएगा. मंगलवार को आखातीज का अद्भुत सावा भी है. इसके लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.